बेमिसाल विस्फोटक पारी से T20I क्रिकेट के नए बादशाह बने रोहित शर्मा, विराट और बाबर को पीछे छोड़ा

By: Rajesh Bhagtani Tue, 25 June 2024 1:39:26

बेमिसाल विस्फोटक पारी से T20I क्रिकेट के नए बादशाह बने रोहित शर्मा, विराट और बाबर को पीछे छोड़ा

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर-8 के अपने आखिरी मुकाबले में 92 रनों की धुआंधार पारी खेल इतिहास रचा। हिटमैन अब T20I क्रिकेट के नए 'बादशाह' बन गए हैं। जी हां, रोहित शर्मा ने T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में विराट कोहली और बाबर आजम को पछाड़ नंबर-1 का पायदान हासिल कर लिया है। हिटमैन की इस पारी के दम पर भारत कंगारुओं को 24 रन से रौंदने में कामयाब रहा। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 205 रन बोर्ड पर लगाए थे, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 181 ही रन बना पाई।

ऑस्ट्रेलियाई टीम को 24 रनों से हराकर टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। भारतीय टीम ने कुल पांचवीं बार सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में भारतीय टीम के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया। मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने ऐसी विस्फोटक पारी खेली, जिससे सभी उनके मुरीद हो गए। उन्होंने सिर्फ 41 गेंदों में ही 92 रन बनाए। रोहित शर्मा को उनकी इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 92 रनों की पारी खेलते ही रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने बाबर आजम को पीछे कर दिया है। रोहित ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 4165 रन बनाए हैं, जबकि बाबर ने 4145 टी20 इंटरनेशनल रन बनाए हैं। अब रोहित ने बाबर की बादशाहत खत्म कर दी है और T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने का ताज अपने नाम कर लिया है। 4103 T20I रनों के साथ तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं।

रोहित शर्मा के नाम T20I क्रिकेट में इस पारी के बाद सबसे अधिक 4165 रन हो गए हैं। उन्होंने यह रन 32.03 की औसत और 140.75 के स्ट्राइक रेट के साथ बनाए हैं। हिटमैन के नाम इस फॉर्मेट में सबसे अधिक 5 शतक हैं, वहीं इस दौरान उन्होंने 31 अर्धशतकीय पारियां भी खेली है।

रोहित शर्मा ने T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बाबर आजम पर 20 रन की तो विराट कोहली पर 62 रनों की बढ़त हासिल कर ली है।

T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

रोहित शर्मा- 4165 रन

बाबर आजम- 4145 रन

विराट कोहली- 4103 रन

पॉल स्टर्लिंग- 3601 रन

मार्टिन गुप्टिल- 3531 रन

T20I में जड़ चुके हैं पांच शतक

रोहित शर्मा साल 2007 से ही टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने भारतीय टीम के लिए भी T20I में साल 2007 में ही डेब्यू किया था। तब से उन्होंने टीम इंडिया के लिए 157 T20I मैचों में 4165 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 31 अर्धशतक शामिल हैं। क्रिकेट में दुनिया में शायद ही रोहित से बढ़िया कोई पुल शॉट खेलता हो। उन्होंने अपने दम पर भारतीय टीम को कई मैच जिताए हैं।

ऐसा रहा भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। विराट कोहली दूसरे ही ओवर में बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे। इसके बाद हिटमैन ने अपना विकराल रूप दिखाया और 19 गेंदों पर इस संस्करण का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। रोहित ने 41 गेंदों पर 7 चौकों और 8 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 92 रनों की पारी खेली। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 31 तो शिवम दुबे ने 28 और हार्दिक पांड्या ने 27 रन की पारी खेल टीम को 205 के स्कोर तक पहुंचाया।

इस स्कोर का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। डेविड वॉर्नर सस्ते में पवेलियन लौटे। हालांकि इसके बाद ट्रेविस हेड ने मिचेल मार्श के साथ मिलकर भारतीय गेंदबाजों की खूब कुटाई की। अक्षर पटेल ने लाजवाब कैच पकड़ जैसे ही मार्श को आउट किया वैसे ही भारत ने मैच में वापसी की। एक छोर से ट्रेविस हेड लगे रहे मगर दूसरे छोर से उन्हें किसी का साथ नहीं मिला। हेड 76 रन बनाकर आउट हुए और ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 181 ही रन बना पाया। भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए।

भारत का सेमीफाइनल में सामना इंग्लैंड से 27 जून को होगा।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com