वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंचे रोहित शर्मा और विराट कोहली, नेट सेशन में लेंगे हिस्सा

By: Rajesh Bhagtani Mon, 29 July 2024 4:39:46

वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका पहुंचे रोहित शर्मा और विराट कोहली, नेट सेशन में लेंगे हिस्सा

मौजूदा टी20 सीरीज के बाद भारत और श्रीलंका के बीच 2 अगस्त से तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। वनडे कप्तान रोहित शर्मा सीरीज के लिए अमेरिका से कोलंबो पहुंच चुके हैं। उनके अलावा, 50 ओवर के मैचों के लिए चुने गए खिलाड़ी - विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, कुलदीप यादव और हर्षित राणा भी श्रीलंका पहुंच चुके हैं और आज कोलंबो में पहले नेट सेशन में हिस्सा लेंगे।

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने आईसीसी ट्रॉफी जीतने के बाद ब्रेक लेने का फैसला लिया था लेकिन नए कोच गौतम गंभीर की गुजारिश पर छुट्टी कैंसिल कर दी। भारतीय टीम इस वक्त तीन मैचों की टी20 सीरीज श्रीलंका के विरुद्ध खेल रही है। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने लगातार दो मैच जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है।

भारतीय टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज में लगातार दो मैच जीतकर इसे अपने नाम कर चुकी है। तीसरा मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाना है। इसके बाद 2 अगस्त से टीम इंडिया तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज करेगी। कप्तान रोहित शर्मा टीम की कमान संभालेंगे।

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, सहायक कोचों में से एक अभिषेक नायर को कोलंबो में वनडे-विशिष्ट खिलाड़ियों के नेट की देखरेख करने के लिए कहा गया है और उन्होंने सोमवार (29 जुलाई) की सुबह टी20आई टीम छोड़ दी। वनडे टीम के अन्य सदस्य जो टी20आई टीम में भी हैं, वे 30 जुलाई (मंगलवार) को पल्लेकेले में होने वाले तीसरे टी20आई के बाद वनडे टीम में शामिल होंगे।

वनडे सीरीज के सभी मैच क्रमश: 2, 4 और 7 अगस्त को आर प्रेमदासा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे। इस बीच, भारत पहले दो मैचों में जीत के साथ टी20 सीरीज जीत चुका है और नए कोच गौतम गंभीर के नेतृत्व में उसकी नजर पहली सीरीज में वाइटवॉश पर होगी।

रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर मोर्ने मोर्कल भारतीय टीम के कोचिंग स्टाफ में गेंदबाजी कोच के रूप में शामिल हो सकते हैं। इस भूमिका में उनका पहला काम 19 सितंबर से शुरू होने वाली बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज में होने की संभावना है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com