विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुँचने के बाद भी टीम से खुश नहीं हैं रोहित, हमने खराब फील्डिंग की

By: Rajesh Bhagtani Thu, 16 Nov 2023 12:43:23

विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुँचने के बाद भी टीम से खुश नहीं हैं रोहित, हमने खराब फील्डिंग की

एक दिवसीय विश्व कप 2023 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराने के बाद भारत विश्व कप के फाइनल में पहुँच गया है। यह एक ऐतिहासिक क्षण है। पूरे देश सेमीफाइनल की जीत का जश्न मना रहा है। इस मैच में कई रिकॉर्ड भारतीय टीम ने अपने नाम करने में सफलता प्राप्त की लेकिन इन सबके बावजूद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा अपने साथी खिलाड़ियों से खुश नहीं हैं।

खराब फील्डिंग के बावजूद धैर्य नहीं खोया


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड पर 70 रन से जीत दर्ज करने के बाद कहा कि हमारे खिलाड़ियों ने मैच में खराब फील्डिंग की। इसके बावजूद हमने धैर्य नहीं खोया। भारत ने पहले खेलते हुए 4 विकेट पर 397 रन बनाए और इस तरह से टीम ने वर्ल्ड कप के नॉकआउट राउंड में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया। जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन बनाकर आउट हो गई। टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली और श्रेयस अय्यर ने शतक जड़ा। यह विराट का वनडे करियर का 50वां शतक है।

रोहित शर्मा ने मैच के बाद कहा, मैंने वानखेड़े के मैदान पर काफी क्रिकेट खेली है। मैदान पर कोई भी स्कोर हो, आप आराम नहीं कर सकते। हमें अपना काम पूरा करना था। हम जानते थे कि हम पर दबाव होगा। हमने मैदान पर आज खराब फील्डिंग के बाद भी धैर्य नहीं खोया। यह लंबा टूर्नामेंट है। हमने 9 मैचों में अच्छी फील्डिंग की है और किसी मैच में ऐसा हो सकता है। हमें खुशी है कि हम अंत में जीत दर्ज करने में सफल रहे। गौरतलब है कि इस मैच में एक तरफ जहाँ शमी से एक आसान सा कैच छूटा था, तो वहीं दूसरी तरफ स्वयं कप्तान रोहित से एक कैच छूट गया था। हालांकि रोहित से कैच सीधे आँखों में लाइट की रोशनी के कारण छूटा। दोनों खिलाड़ियों ने अपनी इस गलती को थोड़ी ही देर में सुधारते हुए जहाँ शमी ने विकेट लेने में सफलता पाई वहीं रोहित ने दूसरे कैच को आसानी से थामने में सफलता प्राप्त की।

टीम थी दबाव में


रोहित शर्मा ने कहा कि टॉप के 5-6 बल्लेबाज शानदार लय में हैं। उन्हें जब भी मौका मिला है, उन्होंने इसका फायदा उठाया है। यह देखकर बहुत खुशी हुई कि अय्यर ने इस टूर्नामेंट में हमारे लिए क्या किया है। शुभमन गिल ने जिस तरह से हमारे लिए बल्लेबाजी की वह शानदार है। दुर्भाग्य से उसे हैमस्ट्रिंग के कारण बाहर जाना पड़ा। विराट कोहली ने वही किया, जिसके लिए वे जाने जाते हैं। उन्होंने अपना ऐतिहासिक शतक भी पूरा किया। कप्तान ने माना कि टीम सेमीफाइनल मुकाबले को लेकर दबाव में थी।

उन्होंने कहा कि जाहिर तौर पर यह सेमीफाइनल मुकाबला था, तो यह नहीं कहूंगा कि कोई दबाव नहीं था। जब भी आप खेलते हैं, तो दबाव होता है। सेमीफाइनल में थोड़ा अतिरिक्त दबाव होता है। हम इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचना चाहते थे, बस वही करना चाहते थे जो हम पहले 9 मैचों में करते आए हैं। ज्ञातव्य है कि भारतीय टीम चौथी बार एक दिवसीय विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। इससे पहले 1983, 2003 और 2011 में टीम यह कारनामा कर चुकी हैं, जिसमें टीम ने 1983 में कपिल देव के नेतृत्व में और 2011 में महेन्द्र सिंह धोनी के नेतृत्व में विश्व कप विजय प्राप्त की है। अब रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इस मुकाम तक पहुँची है, जहाँ यह उम्मीद की जा रही है कि एक बार फिर से विश्व कप को जीतने में सफल होंगे।



शमी ने कराई शानदार वापसी

रोहित शर्मा ने लक्ष्य का शानदार तरीके से पीछा करने के लिए न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन और डेरिल मिचेल की सराहना करने के साथ मैच में वापसी का श्रेय मोहम्मद शमी को दिया। उन्होंने कहा कि विलियम्सन और मिचेल ने शानदार बल्लेबाजी की। हमारे लिए धैर्य बनाए रखना महत्वपूर्ण था। एक समय दर्शक भी शांत हो गए थे, लेकिन हम जानते थे कि हमें कैच या रन आउट की जरूरत थी। शमी ने ऐसे में शानदार गेंदबाजी की। रोहित ने टीम को बड़े लक्ष्य तक पहुंचाने में बल्लेबाजों के योगदान की सराहना की।

वनडे क्रिकेट में 7 विकेट लेने वाले भारत के पहले गेंदबाज बने शमी

वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 7 विकेट लेकर इतिहास भी रच दिया. वे वनडे क्रिकेट में भारत की ओर से 7 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। टूर्नामेंट के दूसरे सेमीफाइनल में आज साउथ अफ्रीका और आस्ट्रेलिया में मुकाबला होना है। यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाएगा। इन दोनों में से जो टीम जीतेगी वह फाइनल में भारत का मुकाबला करेगी। फाइनल मैच 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाना है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com