हैदराबाद टेस्ट में रोहित ने पकड़ा पोप का स्लिप में कैच, वीडियो हुआ वायरल

By: Rajesh Bhagtani Thu, 25 Jan 2024 6:58:05

हैदराबाद टेस्ट में रोहित ने पकड़ा पोप का स्लिप में कैच, वीडियो हुआ वायरल

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट में शानदार कैच लपका। उनके कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर कई बार शेयर किया जा चुका है। भारत-इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने पहले दिन लंच ब्रेक तक 3 विकेट गंवाकर 108 रन बनाए। इस दौरान ओली पोप महज 1 रन बनाकर आउट हुए। वे रवींद्र जडेजा के ओवर में रोहित को कैच थमा बैठे।

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने मैदान में उतरी इंग्लैंड की टीम के लिए जैकी क्राउली और बेन डकेट ओपनिंग करने आए। इस दौरान क्राउली महज 20 रन बनाकर आउट हुए। उनसे पहले बेन डकेट 35 रन बनाकर पवेलियन लौटे। डकेट के आउट होने के बाद ओली पोप बैटिंग करने पहुंचे। लेकिन वे ज्यादा मैदान पर टिक नहीं सके। पोप 11 गेंदों में 1 रन बनाकर आउट हुए। वे जडेजा के ओवर में आउट हुए।


दरअसल इंग्लैंड की पारी के दौरान भारत के लिए 15वां ओवर जडेजा कर रहे थे। इस ओवर की चौथी गेंद पर पोप आउट हो गए। गेंद उनके बल्ले से लगकर स्लिप की ओर गई। रोहित स्लिप में खड़े थे और उन्होंने बिना किसी गलती के गेंद को लपक लिया। इस तरह पोप आउट हो गए। रोहित के कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर कई जगह शेयर किया जा चुका है।

इंग्लैंड के लिए जैक क्राउली 40 गेंदों में 20 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 4 चौके लगाए। क्राउली को अश्विन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। डकेट 39 गेंदों में 35 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 7 चौके लगाए। पोप 1 रन बनाकर आउट हुए। लंच ब्रेक तक अश्विन ने भारत के लिए बॉलिंग करते हुए 8 ओवरों में 20 रन दिए और 2 विकेट लिए। जडेजा ने 1 विकेट लिया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com