कोहली-रोहित को पंत-ईशांत पर आया गुस्सा! बॉल टेम्परिंग पर वीरू ने घेरा तो ब्रॉड ने यूं किया अंग्रेजों का बचाव
By: Rajesh Mathur Mon, 16 Aug 2021 11:06:25
क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले स्टेडियम लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। चौथे दिन रविवार को स्टंप्स तक भारत की दूसरी पारी का स्कोर 6 विकेट पर 181 रन रहा। टीम इंडिया के पास 154 रन की बढ़त हो गई है और उसके चार विकेट बचे हैं। विकेटकीपर ऋषभ पंत 14 और ईशांत शर्मा 4 रन पर नाबाद हैं।
दिन के खेल के आखिरी पलों में कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा लॉर्ड्स की बालकनी से पंत और ईशांत पर गुस्सा होते दिखे। दरअसल वे दोनों इसलिए भड़के क्योंकि अंतिम सत्र में खराब रोशनी की वजह से गेंद दिखने में दिक्कत हो रही थी। इसके बावजूद पंत और ईशांत ने इसकी शिकायत अंपायर से नहीं की। इस पर कोहली और रोहित ने गुस्से से इशारा करते हुए कहा कि वे कैसे खेल रहे हैं। इसके बाद एक ही गेंद फेंकी गई और अंपायर्स ने रोशनी की जांच की और खेल समाप्त घोषित कर दिया।
Light uh ungappana poduvaan moment😂
— Vijay Rules Only™😎 (@vijayrulesonly) August 15, 2021
King and Rohit❤️😻#Kohli #Pant #Rohitpic.twitter.com/WYbMGQzXsE
जूते से गेंद को दबाते नजर आए इंग्लैंड के फील्डर, वीरू बोले…
लॉर्ड्स
टेस्ट किसी न किसी कारण से सुर्खियां बटोर रहा है। खेल के तीसरे दिन
अंग्रेज दर्शकों ने फील्डिंग कर रहे लोकेश राहुल पर बीयर के कॉर्क से हमला
किया। उसके बाद एक दर्शक भारतीय टीम की जर्सी पहनकर मैदान पर घुस गया। अब
मेजबान टीम के खिलाड़ियों की शर्मनाक हरकत कैमरे की नजर में कैद हो गई।
वायरल फोटो और वीडियो में इंग्लैंड के फील्डर जूते से गेंद को मैदान पर
दबाते हुए नजर आ रहे हैं। इसे गेंद से छेड़छाड़ (बॉल टेम्परिंग) माना जा रहा
है। पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने भी यह फोटो शेयर करते हुए
पूछा - ये क्या हो रहा है भाई... इंग्लैंड द्वारा बॉल टेंपरिंग की जा रही
है या फिर कोविड से बचने के तरीके हैं।
ब्रॉड ने सफाई देते हुए किए कई ट्वीट
बॉल
टेंपरिंग के आरोप पर दाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड ने सफाई दी।
यूजर के ट्वीट पर उन्होंने सफाई देते हुए कई ट्वीट किए। उन्होंने कहा कि यह
जानबूझकर नहीं किया गया है। एक अन्य यूजर को जवाब देते हुए ब्रॉड ने लिखा,
मेरी टिप्पणियां हैं-वुड अपने पैरों से गेंद को टैप करके बर्न्स को चकमा
देने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन गेंद पैर के नीचे आ गई। ब्रॉड ने इसे बेहद
साधारण बात बताते हुए यूजर को स्क्रीनशॉट के बजाय वीडियो देखने की सलाह दी।
वहीं एक यूजर ने पूछा कि क्या, यह इंटेशनल था तो ब्रॉड ने कहा कि पहले
मेरे कमेंट और वीडियो देखिए। यह जानबूझकर नहीं किया गया। आपको बता दें कि
ब्रॉड नॉटिंघम टेस्ट में चोटिल होने से यहां नहीं खेल रहे हैं।
ये भी पढ़े :
# चोर बाजार से खरीदे एक कटोरे ने कपल को बना डाला करोड़पति, जानें हैरान करने वाला यह मामला
# बिना किसी झंझट के घर पर ही बनाए Eggless Vanilla Muffins #Recipe
# रक्षा बंधन पर भाई को राखी बांधने के अलावा करें ये 6 काम, सुख-समृद्धि का होगा आगमन
# जीवन की समस्याएं दूर करते हुए आपको धनवान बना सकता हैं पान का पत्ता, जानें इसके उपाय