भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, कोच रवि शास्त्री कोरोना पोजिटिव, कोचिंग स्टाफ के चार सदस्य आइसोलेट

By: RajeshM Sun, 05 Sept 2021 4:39:31

भारतीय टीम के लिए बुरी खबर, कोच रवि शास्त्री कोरोना पोजिटिव, कोचिंग स्टाफ के चार सदस्य आइसोलेट

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की सीरीज का चौथा टेस्ट लंदन के द ओवल स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच काफी दिलचस्प मोड़ पर है, लेकिन इस बीच एक बुरी खबर सामने आई है। दरअसल भारतीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं। उनका लेटरल फ्लो टेस्ट पोजिटिव आया है। बीसीसीआई ने एक आधिकारिक बयान जारी करके यह जानकारी दी। इसके साथ ही शास्त्री के साथ गेंदबाजी कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर. श्रीधर और फिजियो नितिन पटेल को भी आइसोलेट कर दिया गया है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने इन सभी को आइसोलेट किया है।


बीसीसीआई के अनुसार शास्त्री समेत आइसोलेट किए गए चारों लोगों का आरटी-पीसीआर टेस्ट हुआ है और ये सभी लोग टीम होटल में ही रहेंगे। वे भारतीय टीम के साथ तब तक यात्रा नहीं करेंगे जब तक कि मेडिकल टीम इसकी अनुमति नहीं दे देती। टीम इंडिया के बाकी सदस्यों का भी लेटरल फ्लो टेस्ट हुआ है।


एक टेस्ट शनिवार रात और दूसरा रविवार सुबह हुआ। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद ओवल में चल रहे टेस्ट में हिस्सा लेने की अनुमति दी गई है। शुक्र की बात यह है कि कोई खिलाड़ी संक्रमित नहीं पाया गया। ऐसे में बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ तथा बाकी और उपलब्ध सदस्य टीम के सहयोग के लिए उपस्थित रहेंगे।

ये भी पढ़े :

# अनोखी नौकरी जहां आलू खाने के लिए मिल सकते हैं आपको 45 हजार रूपये, जानी कैसे

# भारतीय सेना में भर्ती होकर देश की सेवा करने का बेहतरीन मौका, जानें आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारी

# उड़ीसा में निकली हर महीने लाखों की सैलेरी वाली नौकरी, आवेदन की आखिरी तारीख में बचे है सिर्फ दो दिन

# केरल की इस नौकरी में कर सकते हैं 22 सितंबर तक आवेदन, परफॉरमेंस के अनुसार होगा चयन

# बैंक ऑफ इंडिया में निकली बेहतरीन नौकरियां, आवेदन करने की आखिरी तारीख 8 सितंबर

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com