रजनीकांत ने की भविष्यवाणी, इस बार विश्व कप हमारा होगा

By: Rajesh Bhagtani Sat, 18 Nov 2023 5:03:57

रजनीकांत ने की भविष्यवाणी, इस बार विश्व कप हमारा होगा

चेन्नई। विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल रविवार को अहमदाबाद में खेला जाएगा। इस महा मुकाबले का सभी को बड़ी बेसब्री से इंतजार है। आम आदमी हो या सेलिब्रिटी हर किसी के दिल की धड़कनें बढ़ी हुई हैं। इसी बीच सुपरस्टार रजनीकांत ने वर्ल्ड कप 2023 को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है। थलाइवा ने मैच से पहले कहा है कि वह 100% यकीन के साथ कह सकते हैं कि इस बार वर्ल्ड कप हमारा है। भारत बनाम आस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप फाइनल से पहले रजनीकांत का यह बयान सोशल मीडिया की सुर्खियों में है।

रजनीकांत भारत और न्यूजीलैंड के बीच वर्ल्ड कप सेमीफाइनल मुकाबला देखने वानखेड़े स्टेडियम गए थे। जहां भारत की जीत के बाद सुपरस्टार रजनीकांत ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए न्यूज एजेंसी पीटीआई कहा था कि पहले मुझे बहुत घबराहट महसूस हो रही थी। जब विकेट गिरने लगे तो सबकुछ ठीक हो गया। पहले डेढ़ घंटे मैं काफी घबराया हुआ महसूस कर रहा था। अब मुझे 100% यकीन हो गया है कि वर्ल्ड कप हमारा है।

क्रिकेट प्रेमी काफी एक्साइटेड

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को दोपहर दो बजे से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। 2003 के बाद यह पहली बार है, जब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल में भिड़ंत होगी। फाइनल को खास बनाने के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com