तीसरे मैच में भी पड़ सकता है बारिश का खलल, ऐसा रहेगा राजकोट का मौसम

By: Rajesh Bhagtani Tue, 26 Sept 2023 5:16:53

तीसरे मैच में भी पड़ सकता है बारिश का खलल, ऐसा रहेगा राजकोट का मौसम

नई दिल्ली। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में कल 27 सितंबर को खेला जाएगा। पहले दो मुकाबले जीतकर अजेय बढ़त हासिल करने के बाद टीम इंडिया के हौसले बुलंद है। ऐसे में रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्लीन स्विप करने के इरादे से उतरेगी। लेकिन इस मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। इंदौर में खेला गया दूसरा वनडे मैच बारिश की बाधा के कारण ओवर्स कटौती का शिकार बना था। इस मैच को 50 ओवर के स्थान पर 33 ओवर का कर दिया गया था। आस्ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए 327 रन का टारगेट मिला था, जिसे वह इंदौर में खेले गए मैच में बारिश ने खलल डाली थी। ऐसे में फैंस इस मुकाबले बारिश नहीं होने की दुआ कर रहे होंगे।

मौसम विभाग के मुताबिक, 27 सितंबर को राजकोट के सौराष्ट्र स्टेडियम में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मैच पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है। वेदर फॉरकास्ट की मानें तो मैच के दिन आसमान में बादल छाए रहेंगे। पूर्वानुमान के अनुसार, 27 सितंबर को राजकोट में 14 से 17 प्रतिशत बारिश के आसार हैं। वहीं, न्यूनतम तापमान 25 तो अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

15 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

इस मैच के दौरान ह्यूमिडिटी 67 से 79 प्रतिशत तक रह सकती है। इसके साथ ही 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएँ भी चलने के आसार हैं। गौरतलब है कि इंदौर वनडे में बारिश के चलते मैच बाधित हुआ था और इस कारण ऑस्ट्रेलियाई पारी में 17 ओवर की कटौती कर दी गई थी।

राजकोट की पिच का हाल


राजकोट की पिच की बात करें तो तीसरे मुकाबले में भी जमकर रन बरसने की उम्मीद है। सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम की पिच को बल्लेबाजी के अनुकूल माना जाता है। यहां भी सतह सपाट रहती है, जिससे बल्ले पर गेंद अच्छे से आती है। ऐसे में एक बार फिर गेंदबाजों की धुनाई देखने को मिल सकती है। इस मैच में भी स्कोर 300+ तक बनने की उम्मीद है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com