दोहरा शतक लगाने में माहिर हैं पुजारा, रणजी में फिर लगाया, क्या मिलेगा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में मौका

By: Rajesh Bhagtani Mon, 08 Jan 2024 5:44:41

दोहरा शतक लगाने में माहिर हैं पुजारा, रणजी में फिर लगाया, क्या मिलेगा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में मौका

साउथ अफ्रीकी दौरे के बाद अब भारतीय टीम का घरेलू क्रिकेट सीजन शुरू होने वाला है। इस सीजन की शुरूआत गुरुवार 11 जनवरी से होने जा रही है। टीम इंडिया अपने घर पर सबसे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। फिर रोहित ब्रिगेड को 25 जनवरी से इंग्लैंड के विरुद्ध पांच टेस्ट मैच भी खेलने हैं। अफगानिस्तान सीरीज के लिए तो भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है, वहीं इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए स्क्वॉड की घोषणा होनी बाकी है।

टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन जल्द होने की उम्मीद है। वैसे इंग्लैंड के खिलाफ टीम चुनने में भारतीय चयनकर्ताओं को काफी माथापच्ची करनी पड़ सकती है। मौजूदा रणजी ट्रॉफी में कई खिलाड़ी शानदार खेल रहे हैं। अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने भी अपनी फॉर्म साबित की है। पुजारा ने झारखंड के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मैच में सौराष्ट्र की ओर से नाबाद 243 रनों की पारी खेली थी।

मुश्किल होगा पुजारा को नजरअंदाज करना

इस शानदार प्रदर्शन के बाद पुजारा को नजरअंदाज करना काफी मुश्किल होगा। इंग्लैंड जैसी तगड़ी टीम के खिलाफ मामूली तकनीक वाले खिलाड़ियों को चुनने की बजाय 'टेस्ट विशेषज्ञ' पुजारा को चुनना कोई खराब फैसला नहीं होगा। साउथ अफ्रीका के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में ज्यादातार भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था।

विराट कोहली और केएल राहुल को छोड़ दें तो बाकी बल्लेबाज अफ्रीका के खिलाफ उस टेस्ट सीरीज में संघर्ष करते दिखे थे। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले श्रेयस अय्यर की पुरानी कमजोरी फिर से उजागर हो गई, वहीं शुभमन गिल भी अपनी छाप नहीं छोड़ सके थे। ऐसे में इस बात की संभावना बन रही है कि पुजारा को इंग्लैंड सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा।

ऐसा है पुजारा का टेस्ट रिकॉर्ड

25 जनवरी को 36 साल के होने जा रहे पुजारा का टेस्ट करियर शानदार रहा है। पुजारा अब तक 103 टेस्ट मैचों में 43.60 की औसत से 7195 रन बना चुके हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 19 शतक और 35 अर्धशतक निकले। पुजारा ने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला पिछले साल वर्ल्ड चैम्पियनशिप के फाइनल में खेला था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उस फाइनल मैच में पुजारा 41 रन बना सके थे। इसके बाद पुजारा को टेस्ट टीम से ड्रॉप कर दिया गया था।

पुजारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं। पुजारा ने अब तक 258 फर्स्ट क्लास मैचों में 19,812 रन बनाए हैं। पुजारा ने इस दौरान 61 शतक और 77 अर्धशतक लगाए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सुनील गावस्कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं। सुनील गावस्कर ने 348 फर्स्ट क्लास मैचों में 51.46 की औसत से 25,834 रन बनाए, जिसमें 81 शतक और 105 अर्धशतक शामिल रहे। वहीं सचिन तेंदुलकर 25,396 रनों के साथ इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं।

दोहरे शतक जड़ने में माहिर हैं पुजारा


पुजारा रणजी ट्रॉफी में अबतक सौराष्ट्र की ओर से आठ दोहरे शतक लगा चुके हैं। रणजी ट्रॉफी में उनसे ज्यादा दोहरे शतक पारस डोगरा (9) ही लगा पाए थे। पुजारा फर्स्ट क्लास करियर में 17वां दोहरा शतक लगा चुके हैं। पुजारा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सर्वाधिक दोहरा शतक लगाने के मामले में इंग्लैंड के हर्बर्ट सटक्लिफ और मार्क रामप्रकाश के साथ संयुक्त रूप से चौथे नंबर पर हैं। सर डोनाल्ड ब्रैडमैन 37 दोहरे शतकों के साथ इस मामले में शीर्ष पर हैं। उनके बाद इंग्लैंड के वैली हैमंड हैं, जिन्होंने 36 दोहरे शतक लगाए थे। वहीं इलियास हेनरी हेंड्रेन 22 डबल सेंचुरी के साथ इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं।

चेतेश्वर पुजारा के दोहरे शतक

302 सौराष्ट्र vs उड़ीसा

204 सौराष्ट्र vs महाराष्ट्र

352 सौराष्ट्र vs कर्नाटक

203 सौराष्ट्र vs मध्य प्रदेश

269 सौराष्ट्र vs तमिलनाडु

204 सौराष्ट्र vs झारखंड

248, सौराष्ट्र vs कर्नाटक

243* सौराष्ट्र vs झारखंड

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल


1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद

2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम

3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट

4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची

5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com