दिल्ली कैपिटल्स के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2024 का अपना पहला मुकाबला खेला। विशाखापट्टनम में खेले गए इस मुकाबले में शॉ ने शानदार बल्लेबाजी की और बताया कि वह किसी भी स्थिति में अपनी आक्रमकता नहीं छोड़ेंगे। इसके अगले ही दिन दिल्ली कैपिटल्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कह रहे हैं कि वह अब और नहीं खेलेंगे।
चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पृथ्वी शॉ ने 27 गेंदों का सामना किया और 2 छक्के और 4 चौकों की मदद से 43 रन बनाए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने महेंद्र सिंह धोनी के हाथों कैच करवाकर पवेलियन की राह दिखाई। पृथ्वी शॉ का प्रदर्शन पिछले सीजन काफी खराब रहा था लेकिन इस बार उन्होंने शानदार वापसी करते हुए पहले ही मुकाबले में 43 रन कूट दिए।
इसके बाद उन्होंने सोमवार को एक सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के साथ रील बनाई, जिसमें वह गली क्रिकेट के रूल बनाते नजर आ रहे हैं।
Secret behind Prithvis Gully-cricket inspired knock revealed 🤙#YehHaiNayiDilli #IPL2024 #DCvCSK pic.twitter.com/Yavl0nEwl4
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) April 1, 2024
इस दौरान वह एक सिंगल की जगह 6 रन का डिमांड रख रहे हैं लेकिन गेंद अगर नाली में चली जाए तो उसे निकालने से मना कर रहे हैं। जिसके बाद उन्हें न खिलाने की बात कही जाती है तो पृथ्वी शॉ भी कह देते हैं कि ठीक है मैं नहीं खेलूंगा। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो गया है। दर्शक बड़े आनन्द के साथ इसे देखते हैं और अन्त में दिल खोलकर हंस देते हैं।