अपनी ही टीम दिल्ली कैपिटल्स को पोंटिंग ने लताड़ा, शर्मिंदगी से झुका सिर, 17 गेंदें वाइड फेंकी

By: Rajesh Bhagtani Thu, 04 Apr 2024 5:38:24

अपनी ही टीम दिल्ली कैपिटल्स को पोंटिंग ने लताड़ा, शर्मिंदगी से झुका सिर, 17 गेंदें वाइड फेंकी

कल खेले गए KKR और DC के मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 106 से जबरदस्त शिकस्त खानी पड़ी। यह पूरी तरह से एकतरफा मैच रहा, जिसमें केकेआर ने खेल के हर पहलू में दिल्ली कैपिटल्स को पूरी तरह से मात दी। अपनी टीम के इस लचर प्रदर्शन पर मुख्य कोच रिकी पोंटिंग को बहुत शर्मिन्दगी महसूस हुई है। इस हार के बाद मुख्य कोच रिकी पोंटिंग ने कहा कि मैच के पहले भाग में उनकी टीम का प्रदर्शन देखकर उन्हें शर्मिंदगी महसूस हुई। बुधवार शाम एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में, सुनील नारायण (85), अंगकृष रघुवंशी (54), आंद्रे रसेल (41) और रिंकू सिंह (26) ने तूफानी पारी खेली। इन पारियों के दम पर केकेआर ने 7 विकेट के नुकसान पर 272 रन बनाए।

पोंटिंग ने कहा, "अभी इस हार का आकलन करना काफी कठिन है। मैं मैच के पहले भाग से लगभग शर्मिंदा था। इतने सारे रन दिए और 17 वाइड फेंकी। हमें अपने ओवर फेंकने में भी दो घंटे लग गए, इसलिए हम दो ओवर पीछे थे, जिसका मतलब है कि अंतिम दो ओवर फेंकने वाले लोगों को सर्कल के बाहर केवल चार फील्डर के साथ गेंदबाजी करनी थी।"

पोंटिंग ने कहा, 'इस मैच में बहुत सी चीजें हुईं जो अस्वीकार्य थी और बहुत सी चीजें ऐसी हैं जो एक समूह के रूप में हम बात करेंगे जिन्हें प्रतियोगिता में आगे बढ़ने के लिए तुरंत ठीक करना होगा।' टीम इस बात से भी निराश थी कि कप्तान ऋषभ पंत ने नारायण और केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर के खिलाफ अपील पर रिव्यू नहीं लिया, जबकि रीप्ले से पता चलता है कि वे आउट हो सकते थे। साथ ही पंत की कप्तानी में भी कुछ खामियां नजर आई, जिसमें अक्षर पटेल का सही इस्तेमाल न करना भी शामिल है।


इतना ही नहीं बुधवार के मैच में धीमी ओवर गति बनाए रखने के बाद पंत पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है जो उनका टूर्नामेंट में दूसरा अपराध है। BCCI ने पंत पर तो जुर्माना लगाया ही है इसके साथ ही उन पर एक मैच का बैन भी लग सकता है इस बात की भी सम्भावना है। BCCI ने पंत के साथ-साथ पूरी टीम पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। इससे पहले पंत पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में भी धीमी गति से गेंदबाजी करने के कारण जुर्माना लगाया गया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com