PCB ने बढ़ाया वेतन, बाबर सहित इन 20 खिलाड़ियों से किया अनुबंध, लेकिन ये रह गए अनलकी!
By: Rajesh Mathur Fri, 02 July 2021 8:24:24
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सालाना अनुबंध की घोषणा कर दी है। पीसीबी ने कुल 20 क्रिकेटर्स को केंद्रीय अनुबंध में शामिल किया है। पीसीबी ने सभी चार श्रेणियों के खिलाड़ियों के मासिक वेतन में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने की भी घोषणा की है। हर फॉर्मेट की मैच फीस भी समान कर दी गई है। पहले हर फॉर्मेट में खिलाड़ी की श्रेणी के हिसाब से मैच फीस अलग होती थी। बी, सी और उदीयमान श्रेणी के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट में मैच फीस बढ़ा दी गई है ताकि सभी खिलाड़ियों को समान मैच फीस मिले।
अनुबंध एक जुलाई 2021 से 30 जून 2022 तक चलेगा। बोर्ड ने हालांकि खुलासा नहीं किया है कि खिलाड़ियों को कुल कितनी धनराशि का भुगतान किया जाएगा। खास बात ये है कि मोहम्मद हफीज और हैरिस सोहेल जैसे सीनियर खिलाड़ियों को अनुबंध में शामिल नहीं किया गया है। साथ ही अनुबंध में असद शफीक, मोहम्मद अब्बास, इमाद वसीम और शान मसूद का नाम भी नहीं है। वहाब रियाज और शोएब मलिक पिछले साल की तरह इस बार भी सूची में जगह नहीं मिली है। कप्तान बाबर आजम को ए श्रेणी में जगह मिली है।
ये है अनुबंधित क्रिकेटर्स की पूरी लिस्ट
श्रेणी ए – बाबर आजम, हसन अली, मोहम्मद रिजवान, शाहीन शाह आफरीदी।
श्रेणी बी – अजहर अली, फहीम अशरफ, फखर जमां, फवाद आलम, शादाब खान, यासिर शाह।
श्रेणी सी – आबिद अली, इमाम-उल-हक, हैरिस रउफ, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद नवाज, नौमान अली, सरफराज अहमद।
उदीयमान श्रेणी - इमरान बट, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।
आईपीएल के पहले सीजन में कोहली को देख हैरान थे अकमल
पाकिस्तान
के विकेटकीपर बल्लेबाज कामरान अकमल ने आईपीएल के उद्घाटन सत्र को याद करते
हुए कहा कि उन्हें उस समय विराट कोहली को देखकर काफी हैरानी हुई थी। अकमल
ने खुलासा किया है कि उन्हें आश्चर्य होता था कि कोहली इतनी कम उम्र में
टॉप स्टार्स के खिलाफ कैसा प्रदर्शन करेंगे। भारत को 2008 अंडर-19 विश्व कप
जिताने वाले विराट कोहली को 2008 के आईपीएल में आरसीबी ने अपने साथ जोड़ा
था और उस सीजन पाकिस्तान के कई खिलाड़ी भी टूर्नामेंट का हिस्सा थे। कोहली
ने तब 13 मैच में 165 रन बनाए थे। अकमल राजस्थान रॉयल्स टीम का हिस्सा थे।
कामरान ने अब तक 53 टेस्ट, 157 वनडे और 58 टी20 मैच खेले हैं।
ये भी पढ़े :
# रणतुंगा ने श्रीलंका बोर्ड को दिया दोष, बोले-भारत ने बेस्ट टीम इंग्लैंड और कमजोर टीम यहां भेजी
# हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस सनी लियोन के इस लुक पर हर कोई हैरान, वीडियो शेयर कर बताई वजह, देखें…
# ढाई महीने बाद हुआ कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार, पढ़े पूरा मामला
# कोल इंडिया में निकली बेहतरीन नौकरियां, सैलेरी 2,80,000 रूपये प्रतिमाह