Paris Olympic 2024: लाइव टीवी पर हुई पाकिस्तान की बेइज्जती, 24 करोड़ जनसंख्या और एथलीट सिर्फ 7
By: Shilpa Sat, 27 July 2024 7:25:14
पेरिस ओलंपिक 2024 शुरू हो चुका है। पेरिस की मेज़बानी में खेले जा रहे ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी 26 जुलाई, शुक्रवार को हुई। ओपनिंग सेरेमनी पेरिस की सीन नदी पर हुई, जहां हिस्से लेने वाले देशों ने नाव के ज़रिए परेड की। पाकिस्तान का दल भी इस परेड का हिस्सा रहा, लेकिन इसी बीच लाइव टीवी पर एक कॉमेंटेटर ने ऐसी बात कह दी, जो पड़ोसी देश के लिए चुभने वाली बन गई।
दरअसल जिस दौरान पाकिस्तान की परेड सीन नदी से गुज़र रही थी, उसी वक़्त एक कॉमेंटेटर ने लाइव टीवी पर कह दिया कि पाकिस्तान 24 करोड़ लोगों का देश है, लेकिन ओलंपिक में हिस्सा लेने के लिए सिर्फ 7 एथलीट पहुंचे हैं।
बता दें कि पाकिस्तान का दल 18 सदस्यों के साथ ओलंपिक के लिए पहुंचा है। 18 सदस्यों के दल में सिर्फ 7 एथलीट्स मौजूद है, जबकि 11 ऑफिशियल हैं। कॉमेंटेटर ने लाइव टीवी पर कहा, "पाकिस्तान 240 मिलियन (24 करोड़) से ज़्यादा लोगों का देश है, लेकिन सिर्फ 7 एथलीट्स ओलंपिक में हिस्सा ले रहे हैं।" कॉमेंटेटर की इस बात का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है।
Pakistan - a country of over 240 Million people BUT only 7 Athletes competing in #Olympics - words from the commentators of the #OpeningCeremony
— Basit Subhani (@BasitSubhani) July 26, 2024
Shameful. Who is responsible? pic.twitter.com/sYhkOHaekn
पाकिस्तान ने 1992 में जीता था ओलंपिक का आखिरी मेडल
ओलंपिक में पाकिस्तान का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं है। पाकिस्तान ओलंपिक में 1948 से हिस्सा ले रहा है। देश को पहला मेडल 1956 में मिला था। वहीं पाकिस्तान ने ओलंपिक में आखिरी मेडल 1992 में जीता था। 1992 में बार्सीलोना में खेले गए ओलंपिक में पाकिस्तान की हॉकी टीम ने तीसरे नंबर पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्ज़ा किया था। अब देखना दिलचस्प होगा कि पेरिस में हो रहे ओलंपिक में पाकिस्तान के मेडल का सूखा खत्म होता है या नहीं।