T20WC 2024: ICC के कारण सुपर 8 में नहीं पहुंच पाई पाकिस्तान, पूर्व कप्तान का बड़ा आरोप

By: Rajesh Bhagtani Sun, 16 June 2024 2:10:41

T20WC 2024: ICC के कारण सुपर 8 में नहीं पहुंच पाई पाकिस्तान, पूर्व कप्तान का बड़ा आरोप

आईसीसी टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारत और पाकिस्तान दोनों को ग्रुप ए में शामिल किया गया था। भारतीय टीम सुपर 8 में प्रवेश कर चुकी है। पाकिस्तान की टीम सुपर 8 की रेस से बाहर हो गई है। शुरुआती दोनों मैचों में पाकिस्तान को हार का सामना करना पड़ा।

पहले मैच में नवागंतुक यूएसए ने पाकिस्तान को हराया। दूसरे मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया। इस खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम समेत पूरी टीम की जमकर आलोचना हुई। इस बीच टीम के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने पाकिस्तान टीम का समर्थन करते हुए आईसीसी को जिम्मेदार ठहराया है।

क्रिकबज से बात करते हुए राशिद लतीफ ने कहा, 'आप हर चीज के लिए पाकिस्तान टीम को दोषी नहीं ठहरा सकते। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। लेकिन पिच और हालात ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। वे भारत और अमेरिका के खिलाफ दोनों मैच जीतना चाहते थे। लेकिन स्थिति उनके हाथ में नहीं थी। यहां स्कोर करना बहुत मुश्किल था। आप देखिए, यहां विराट कोहली जैसा बल्लेबाज भी रन नहीं बना सका।'

राशिद लतीफ के मुताबिक आईसीसी की वजह से पाकिस्तान की टीम टी20 वर्ल्ड कप के सुपर 8 में नहीं पहुंच पाई। उन्होंने कहा कि सिर्फ अमेरिका ही नहीं बल्कि वेस्टइंडीज में भी हालात खराब हैं। व्यक्तिगत अर्द्धशतकों की संख्या बहुत कम है। अफगानिस्तान के खिलाफ किसी भी टीम ने अर्धशतक नहीं लगाया है। यदि किसी टीम का कोई बल्लेबाज अर्धशतक बनाता है तो उस टीम के जीतने की संभावना अधिक होती है। ऋषभ पंत ने 42 रन बनाए और भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया। यह स्थिति विश्व कप खेलने के लिए अनुकूल नहीं है।'

इस पूरे टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम का फ्लॉप शो देखने को मिला है। पहले ही मैच में पाकिस्तान को सुपर ओवर में अमेरिका से हार का सामना करना पड़ा था। दूसरे मैच में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को हरा दिया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com