आस्ट्रेलिया दौरे पर अपने साथ डॉक्टर नहीं ले जा पायी पाकिस्तान, वीजा नहीं मिला, बिना मैनेजर UAE पहुँची अंडर 19 टीम

By: Rajesh Bhagtani Sun, 10 Dec 2023 9:02:45

आस्ट्रेलिया दौरे पर अपने साथ डॉक्टर नहीं ले जा पायी पाकिस्तान, वीजा नहीं मिला, बिना मैनेजर UAE पहुँची अंडर 19 टीम

पाकिस्तान क्रिकेट टीम 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। पहला टेस्ट मैच पर्थ में 14 दिसंबर से खेला जाना है। इससे पहले 6 से 9 दिसंबर के बीच पाकिस्तान की टीम ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर 11 से मैच खेली। इस बीच खबर है कि शान मसूद की अगुआई वाली टीम बगैर डॉक्टर के ऑस्ट्रेलिया गई है।

वीजा और पासपोर्ट संबंधी समस्या के कारण दौरे के लिए नियुक्त डॉक्टर अब तक दौरे पर नहीं जा सके हैं। इस वजह से प्रैक्टिस मैच के दौरान चोटिल हुए अबरार अहमद के रिप्लेसमेंट साजिद खान भी अब तक ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंच पाए हैं। जबकि अंडर-19 टीम एशिया कप खेलने बिना टीम मैनेजर के संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंची है।

डॉक्टर सलीम का वीजा प्राप्त करने का प्रयास कर रहा बोर्ड

ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड दौरे के लिए सोहेल सलीम को टीम का आधिकारिक चिकित्सक नियुक्त किया गया था, लेकिन वह अभी तक टीम से नहीं जुड़ पाए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के विश्वसनीय सूत्रों ने पीटीआई को बताया, ‘‘पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अभी डॉक्टर सलीम के लिए वीजा प्राप्त करने का प्रयास कर रहा है। वीजा मिलने के तुरंत बाद ही वह पर्थ में होने वाले पहले टेस्ट मैच में टीम से जुड़ जाएंगे।’’

बगैर मैनेजर के यूएई पहुंची पाकिस्तान की जूनियर टीम

उन्होंने कहा कि इसी तरह से पूर्व टेस्ट बल्लेबाज शोएब मोहम्मद को यूएई में एशिया कप में भाग ले रही पाकिस्तान की जूनियर टीम का मैनेजर नियुक्त किया गया था, लेकिन वह भी टीम के साथ नहीं जा पाए। सूत्रों ने कहा, ‘‘शोएब के पासपोर्ट की समय सीमा खत्म हो गई थी और बोर्ड उसे सुलझाने में लगा है। उम्मीद है कि वह जल्द ही यूएई में टीम से जुड़ जाएंगे।’’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com