वॉर्मअप मैच में न्यूजीलैण्ड के खिलाफ पाक के बल्लेबाजों ने खोले अपने हाथ, दिया 341 का लक्ष्य

By: Rajesh Bhagtani Fri, 29 Sept 2023 8:52:32

वॉर्मअप मैच में न्यूजीलैण्ड के खिलाफ पाक के बल्लेबाजों ने खोले अपने हाथ, दिया 341 का लक्ष्य

हैदराबाद। बाबर आजम पहली बार भारत में खेलने के लिए तैयार हैं. वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले वॉर्मअप मैच में पाकिस्तान की टीम हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ उतर रही है. मैच में बाबर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है. एशिया कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान टीम की आलोचना हो रही है. ऐसे में बाबर की कप्तानी में टीम पर इस मैच में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव भी होगा. टीम 7 साल बाद भारत आई है. दूसरी ओर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन लंबी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. आईपीएल 2023 के दौरान उनका घुटना चोटिल हो गया था. वे भले ही वॉर्मअप मैच में खेलते हुए नजर आएंगे, लेकिन वे वर्ल्ड कप के पहले मैच से बाहर हो गए हैं.

वर्ल्ड कप के खिताब को अपने नाम करने के सपने के साथ पाकिस्तानी टीम भारत पहुंच गई है। ग्रीन टीम ने अपने सपने को साकार करने के लिए कड़ी मशक्कत भी करनी शुरू कर दी है। टूर्नामेंट से पहले भारतीय परिस्थितियों को समझने के इरादे से शुक्रवार यानि आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच एक वॉर्म अप मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाक कप्तान बाबर आजम की उम्दा बल्लेबाजी की झलक देखने को मिली है। उन्होंने अपनी टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 84 गेंदों का सामना किया। इस बीच 95.23 की स्ट्राइक रेट से 80 रन बनाने में कामयाब रहे। इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके एवं दो बेहतरीन छक्के निकले।

हैदराबाद में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम निर्धारित ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 340 रन बनाने में कामयाब हुई है। ग्रीन टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद रिजवान ने सर्वाधिक 103 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा कैप्टन बाबर आजम ने तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 80 और पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए सऊद शकील ने 75 रन बनाए. कीवी टीम के लिए मिचेल सेंटनर ने सर्वाधिक दो सफलता प्राप्त की. न्यूजीलैंड को अगर यह मुकाबला अपने नाम करना है तो उसे अब 341 रन बनाने होंगे।

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को बाबर आजम से है आस


वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को बाबर आजम से काफी आस है। उन्होंने अपनी टीम के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 261 मुकाबले खेले हैं। इस बीच उनके बल्ले से 291 पारियों में 12666 रन निकले हैं। बाबर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 31 शतक और 84 अर्द्धशतक दर्ज हैं।

28 वर्षीय बल्लेबाज के बल्ले से टेस्ट की 88 पारियों में 47.75 की औसत से 3772, वनडे की 105 पारियों में 58.16 की औसत से 5409 और टी20 की 98 पारियों में 41.49 की औसत से 3485 रन निकले हैं।



बाबर-रिजवान ने संभाला मोर्चा

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच वॉर्म अप मुकाबला हैदराबाद स्थित राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। हालांकि, पाकिस्तान का यह दाव शुरूआती ओवरों में कुछ खास प्रभावी नजर नहीं आया। पारी का आगाज करने आए अब्दुल्ला शफीक (14) और इमाम उल हक (01) 11.2 ओवरों तक सस्ते में पवेलियन चलते बने। इमाम को मैट हेनरी ने पवेलियन का रास्ता दिखाया, जबकि शफीक को मिशेल सैंटनर ने अपने जाल में फंसाया।

50 रन के भीतर लगे दो बड़े झटकों के बाद बाबर और रिजवान ने संभलकर खेलना शुरू किया।

टीम इंडिया की बढ़ी टेंशन

भारत और पाकिस्तान की वर्ल्ड कप 2023 में 14 अक्टूबर को भिड़ंत होने वाली है। यह बताने की जरूरत नहीं है दोनों टीमों के लिए यह मैच कितना अहम है। ऐसे में मेन मुकाबलों से पहले ही बाबर का इतने शानदार लय में बल्लेबाजी करना भारतीय टीम के लिए जरूर चिंता का विषय है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com