बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए पाकिस्तान ने घोषित की टीम, सरफराज हुए बाहर

By: Rajesh Bhagtani Mon, 25 Dec 2023 5:05:47

बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए पाकिस्तान ने घोषित की टीम, सरफराज हुए बाहर

पाकिस्तान ने 26 से 30 दिसंबर तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए अपनी 12 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। इसमें विकेटकीपर बल्लेबाज सरफराज अहमद की जगह मोहम्मद रिजवान को शामिल किया गया है। अंतिम प्लेइंग इलेवन की घोषणा मैच से पहले मंगलवार को की जाएगी। तेज गेंदबाज खुर्रम शहजाद चोट के कारण सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह मीर हमजा या हसन अली को मौका मिलने की संभावना है। जबकि फहीम अशरफ भी दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। साजिद खान भी इसमें शामिल हो सकते हैं। नोमान अली और अबरार अहमद चोटिल हैं।

क्रिकेट डॉट कॉम एयू के हवाले से पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने बताया कि वे सरफराज को आराम देना चाहते हैं। शान ने कहा कि हमें लगता है कि रिजवान तैयार हैं और हम सरफराज को उबरने और वापस आने के लिए थोड़ा ब्रेक दे सकते हैं। पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने शान मसूद की टीम को 360 रनों के अंतर से हराया था।

पाकिस्तान की 12 खिलाड़ियों की टीम

इमाम-उल-हक, अब्दुल्लाह शफीक, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, साउद शकील, मोहम्मद रिजवान, सलमान अली, शाहीन अफरीदी, हसन अली, मीर हमजा, आमिर जमाल, साजिद खान।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com