पाक महिला क्रिकेट ने रचा इतिहास, न्यूजीलैंड के खिलाफ जीती टी-20 सीरीज
By: Rajesh Bhagtani Tue, 05 Dec 2023 6:53:23
पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के लिए मंगलवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। इस टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ डुनेडिन में खेली जा रही तीन टी20 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। यह पहला मौका है जब पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को उसी की जमीन पर टी20 सीरीज में मात दी है। यह साल 2018 के बाद पाकिस्तान की विदेशी जमीन पर पहली सीरीज जीत है। पिछली बार उन्होंने बांग्लादेश को उसी की जमीन पर 3-0 से धोया था। अब न्यूजीलैंड के खिलाफ भी उनके पास ऐसा करने का मौका है।
पाकिस्तान ने जीता दूसरा टी20 मुकाबला
पाकिस्तान ने मंगलवार को खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट खोकर 137 रन बनाए थे। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन मुनीबा अली ने बनाए। उनके बल्ले से 28 गेंदों में 35 रन निकले वहीं अलिया रियाज ने 22 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली।
इसके जवाब में कीवी टीम केवल 127 रन ही बना सकी। जॉर्जिया प्लिमर ने 28 गेंदों में 28 रन बनाए वहीं हैना रोव ने 24 गेंदों में 33 रन बनाए। पाकिस्तान की फातिमा सन ने तीन विकेट झटके। इसके अलावा सादिया इकबाल ने दो विकेट अपने नाम किए।
पहले टी20 में भी हासिल की थी जीत
10 रन से यह मुकाबला जीतकर
पाकिस्तान अब सीरीज में 2-0 से आगे हो चुका है। टीम ने पहला मैच 7 विकेट
से अपने नाम किया था। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और
127 रन बनाए। वहीं पाकिस्तान ने शावार जुल्फिकर की 41 रन की पारी और आलिया
रियाज के तूफानी 25 रन बदौलत 8 गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया था।