PAK vs SL: 45-45 ओवर का होगा पाकिस्तान-श्रीलंका मैच, पाक ने जीता टॉस
By: Rajesh Bhagtani Thu, 14 Sept 2023 6:37:27
नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ नॉकआउट मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। मैच को 45-45 ओवर का कर दिया गया है। हर गेंदबाज 9-9 ओवर गेंदबाजी करेगा। मैच जल्दी ही शुरू होने वाला है। पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2023 का नॉकआउट मुकाबला भारतीय समय अनुसार 5:15 पर शुरू होगा। पहला पावरप्ले 9 ओवर का होगा और हर गेंदबाज को 9-9 ओवर मिलेंगे।
कोलंबो में रूकी बारिश, पिच से कवर्स हटना शुरू
टॉस से पहले कोलंबो में बारिश थम गई है और प्रेमदासा स्टेडियम में पिच पर से कवर्स हटना शुरू हो गए हैं। बहुत जल्द अंपायर ग्राउंड का निरीक्षण करेंगे और फिर फैसला होगा कि टॉस कब होगा। 20-20 ओवर का खेल होने के लिए 9:02 बजे से पहले खेल शुरू होना जरूरी है।
एशिया कप 2023 में सुपर-4 चरण का 5वां मैच पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाना है। बारिश के कारण खेल शुरू होने में लगातार देरी हो रही है। बारिश के कारण अभी तक टॉस भी नहीं हो पाया है। मैदान को पूरी तरह से ढक दिया गया है। कुछ देर के लिए मौसम साफ हुआ था तो टॉस की तैयारी पूरी कर ली गई थी, लेकिन बारिश फिर से आ गई। इस कारण टॉस में और ज्यादा देरी होगी। कोलंबो में खेले गए सभी मैचों में अबतक बारिश ने दाखल दी है। इस मुकाबले के लिए कोई रिजर्व डे नहीं है। अगर बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो इसका फायदा श्रीलंका को हो सकता है। श्रीलंका के फाइनल में जाने की संभावना अधिक होगी।
Toss at 05:00PM
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 14, 2023
First ball at 5:15PM
45 overs per-side match#SLvPAK #AsiaCup2023 pic.twitter.com/0tyDKKNUpU
भारत और पाकिस्तान मुक़ाबले की तरह इस मैच के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा
गया है। ऐसे में अगर बारिश होती है और मैच पूरा नहीं हो पाता तो दोनों
टीमों को एक एक अंक दे दिया जाएगा। ऐसे में श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों के
तीन -तीन अंक हो जाएंगे। लेकिन नेट रनरेट के आधार पर श्रीलंका फ़ाइनल में
जगह बना लेगा। श्रीलंका का नेट रनरेट -0.200 है। वहीं पाकिस्तान का नेट
रनरेट -1.892 है। दोनों के अभी दो - दो अंक हैं।
पाकिस्तान की टीम
चोटिल खिलाड़ियों की समस्या से जूझ रही है। पाकिस्तान की चिंता केवल चोटिल
खिलाड़ियों को लेकर ही नहीं है। उसके बल्लेबाज भी अब तक टूर्नामेंट में
अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। उसकी टीम ने मुल्तान में एशिया कप के
पहले मैच में नेपाल के खिलाफ 6 विकेट पर 342 रन बनाए थे। उसके बाद से
पाकिस्तान के बल्लेबाज बड़ा स्कोर बनाने के लिए जूझते रहे। बल्लेबाजी में
पाकिस्तान की टीम काफी हद तक दोनों सलामी बल्लेबाजों फखर जमान और
इमाम-उल-हक तथा कप्तान बाबर आजम पर निर्भर है। दासुन शनाका की अगुआई वाली
श्रीलंकाई क्रिकेट टीम बाबर आजम की पाकिस्तानी ब्रिगेड को कड़ी चुनौती देने
के लिए तैयार है। लीग चरण में पाकिस्तान ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया
था।