Pak Vs Australia: तीसरे मैच से पूर्व पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान, उपकप्तान अफरीदी को दिखाया बाहर का रास्ता

By: Rajesh Bhagtani Tue, 02 Jan 2024 6:46:19

Pak Vs Australia: तीसरे मैच से पूर्व पाकिस्तान ने किया टीम का ऐलान, उपकप्तान अफरीदी को दिखाया बाहर का रास्ता

विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा और आखिरी मुक़ाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में खेला जाएगा। 3 जनवरी से खेले जाने वाले इस मुक़ाबले के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। इसमें एक चौंकाने वाला फैसला किया है। दिग्गज तेज गेंदबाज और उपकप्तान शाहीन शाह अफरीदी को प्लेइंग 11 में शामिल नहीं किया गया है।

कप्तान शान मसूद ने मैच की पूर्व संध्या पर इस बात की पुष्टि की है कि शाहीन शाह अफरीदी इस मैच में नहीं खेलेंगे। वहीं युवा ओपनर सैम अयूब इस मैच में डेब्यू करेंगे। पाकिस्तान पहले दो मैच हारकर सीरीज पहले ही गवां चुका है। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने अफरीदी को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है। उनकी जगह तेज गेंदबाज साजिद खान को मौका मिला है। इसके अलावा इमाम उल हक की जगह सैम अयूब को मौका दिया जा रहा है। इमाम पहले कुछ मैचों से लगातार फ्लॉप चल रहे हैं। ऐसे में इस युवा बल्लेबाज को डेब्यू का मौका मिला है।

तीसरे टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन

शान मसूद (कप्तान), सैम अयूब, अब्दुल्लाह शफीक, बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, साजिद खान, हसन अली और मीर हमजा और आमिर जमाल

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com