इंडियन क्रिकेट टीम में सिलेक्शन के बाद रवि को मिली '56' नंबर की जर्सी, जानें क्या है इसका उनके पिता से कनेक्शन

By: Ankur Thu, 03 Feb 2022 7:14:12

इंडियन क्रिकेट टीम में सिलेक्शन के बाद रवि को मिली '56' नंबर की जर्सी, जानें क्या है इसका उनके पिता से कनेक्शन

जोधपुर के क्रिकेटर रवि बिश्नोई आईपीएल में अपना दमखम दिखा चुके हैं और उनके अच्छे प्रदर्शन के चलते उनका सिलेक्शन अब भारतीय टीम में हुआ हैं। अब सिलेक्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया की जर्सी मिल गई है। रवि ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जर्सी के साथ फोटो शेयर किए। इस जर्सी का उनके पिता से भी गहरा कनेक्शन हैं।

रवि का जर्सी नंबर 56 है। जर्सी पर उनका नाम RM BISHNOI लिखा हुआ है। R का मतलब रवि और M का मतलब मांगीलाल है, जो उनके पिता का नाम है। रवि का जन्मदिन 5 दिसम्बर और उसके पिता का 6 जून का आता है। रवि ने ये दोनाें नंबर मिलाकर 56 नम्बर अपनी जर्सी के लिए चुना।

बता दें कि जर्सी पर प्लेयर खुद अपने नम्बर चुन सकते हैं। सचिन तेंदुलकर की जर्सी के नम्बर 99 थे लेकिन एस्ट्रॉलोजी के हिसाब से जर्सी के नम्बर बदल कर 10 करवा दिए। धोनी की जर्सी का नम्बर उसकी बर्थडे के हिसाब से 7 था। युवराज का जर्सी नम्बर 12 है। वह 12 दिसम्बर को 12 बजे पैदा हुए और चंडीगढ में 12 सेक्टर में रहते है इसलिए वह 12 नम्बर को लकी मानते हैं।

ये भी पढ़े :

# बाड़मेर : ट्रेलर से हुई भिडंत में उड़े बोलेरो कार के परखच्चे, बाप-बेटे और पत्नी की मौत, बच्ची का इलाज जारी

# 8 फरवरी को हाईकोर्ट में होगा REET परीक्षा का फैसला! लाखों युवा कर रहे इस दिन का इंतजार

# शख्स खरीदने गया था चिकन और ले आया लॉटरी का टिकट, लगा 75 लाख रुपये का इनाम

# सस्ते में लेना चाहते हैं घूमने का मजा, देश की इन 6 जगहों का बनाए प्लान

# लेना चाहते है प्राकृतिक नजारों का आनंद तो देखने जाएं देश के ये 5 खूबसूरत झरने

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com