अरशद अयूब ही नहीं सचिन तेंदुलकर भी ले चुके हैं पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट

By: Shilpa Tue, 12 Sept 2023 4:36:56

अरशद अयूब ही नहीं सचिन तेंदुलकर भी ले चुके हैं पाकिस्तान के खिलाफ 5 विकेट

नई दिल्ली। भारतीय टीम ने पाकिस्तान को सुपर चार मुकाबले में भारत ने 228 रन के बड़े अंतर से हराया जो टीम इंडिया का वनडे में इस टीम के खिलाफ रन के मामले में सबसे बड़ी जीत रही। पाकिस्तान को जो हार मिली उसका पूरा श्रेय विराट कोहली, केएल राहुल और चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को जाता है। पहले बल्लेबाजी में कोहली और राहुल ने नाबाद शतक लगाकर 50 ओवर में 356 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया और फिर दूसरी पारी में कुलदीप ने पाकिस्तान के 5 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर इस टीम की पूरी कमर ही तोड़ दी।

पाकिस्तान के खिलाफ कुलदीप का वनडे में बेस्ट प्रदर्शन


कुलदीप यादव का यह पाकिस्तान के खिलाफ 5वां वनडे मुकाबला था जिसमें उन्होंने इस टीम के खिलाफ अपना बेस्ट प्रदर्शन करते हुए पहली बार 5 विकेट लेने का कमाल किया। कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ इस मुकाबले में 25 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्होंने इस टीम के जिन बल्लेबाजों का शिकार किया उसमें फखर जमां, आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान और फहीम अशरफ को आउट किया। कुलदीप की गेंदबाजी के सामने पाकिस्तान का मध्यक्रम पूरी तरह से सरेंडर नजर आया और यह टीम 32 ओवर में 128 रन पर ऑलआउट हो गई।

सचिन ने 2005 में किया था कमाल

भारत की तरफ से कुलदीप यादव वनडे प्रारूप में किसी मैच में 5 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने। कुलदीप यादव से पहले भारत के दो खिलाड़ी .यह कमाल कर चुके हैं। भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ किसी वनडे मैच में पहली बार 5 विकेट लेने का कमाल 1988 में अरशद अयूब ने किया था और उन्होंने 21 रन देकर 5 विकेट लिए थे तो वहीं इस टीम के खिलाफ दूसरी बार ऐसा कमाल करने वाले खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर थे जिन्होंने 2005 में पाकिस्तान के खिलाफ 50 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे। अब कुलदीप यादव ने 18 साल के बाद यह कमाल भारत की तरफ से पाकिस्तान के खिलाफ किया।

पाकिस्तान के खिलाफ वनडे के एक मैच में 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज


5/21 – अरशद अयूब (1988)

5/25 – कुलदीप यादव (2023)

5/50 – सचिन तेंदुलकर (2005)

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com