एशियन गेम्स में नेपाल का धमाकेदार आगाज, 34 गेंदों में लगा शतक, टूटा 16 साल पुराना रिकॉर्ड

By: Rajesh Bhagtani Wed, 27 Sept 2023 9:21:36

एशियन गेम्स में नेपाल का धमाकेदार आगाज, 34 गेंदों में लगा शतक, टूटा 16 साल पुराना रिकॉर्ड

नई दिल्ली। एशियन गेम्स 2023 के तहत खेले जा रहे मेंस टी20 क्रिकेट इवेंट के ग्रुप-ए मैच में नेपाल के बल्लेबाजों ने मंगोलिया के गेंदबाजों की जमकर कुटाई की है। इस मैच में नेपाल के बल्लेबाज कुशल मल्ला ने जहां टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे तेज अर्धशतक जड़ते हुए रोहित शर्मा समेत तीन दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़े हैं तो नेपाल के ही दिपेंद्र सिंह केरी ने टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज अर्धशतक जड़ते हुए युवराज सिंह का 16 साल पुराना विश्व रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। दिपेंद्र ने महज 9 गेंदों पर छक्कों की बारिश करते हुए अपना अर्धशतक पूरा किया है।

गौरतलब है कि टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज अर्धशतक का विश्व रेकॉर्ड 16 साल पहले युवराज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया था। उन्होंने 2007 के वर्ल्ड कप में 12 गेंदों पर तूफानी अर्धशतक लगाया था। उस मैच में युवराज ने स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के उड़ाए थे। वहीं, अब नेपाल के बल्लेबाज दीपेंद्र सिंह ऐरी ने सिर्फ 9 गेंदों में विस्फोटक शतक लगाकर उनका वर्ल्ड रेकॉर्ड तोड़ डाला है।



रोहित, मिलर और विक्रमशेखर का रिकॉर्ड भी टूटा

वहीं, टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज सेंचुरी का वर्ल्ड रिकॉर्ड रोहित शर्मा, डेविड मिलर और विक्रमशेखर ने बनाया था। तीनों ने ही महज 35-35 गेंदों पर शतक जड़े थे। लेकिन, नेपाल के कुशल मल्ला ने मंगोलिया के गेंदबाजों पर कहर बरपाते हुए महज 34 गेंदों पर सेंचुरी पूरी करते हुए तीनों को पछाड़ दिया है। मल्ला ने अपनी पारी में 50 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 12 छक्कों की मदद से नाबाद 137 रन अपने नाम किए हैं।

20 ओवर में बनाए 314 रन


मैच पर नजर डाले तो नेपाल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में स्कोर बोर्ड पर 314 रन टांग दिए। इसके जवाब में मंगोलिया के बल्लेबाज सिर्फ 41 रनों पर ही सिमट गए। नेपाल के लिए करन केसी, अविनाश बोहरा और संदीम लामिछने ने 2-2 विकेट लिए। इस तरह एशियन गेम्स में नेपाल ने धमाकेदार आगाज किया है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com