नेपाल : संदीप लामिछाने को कोर्ट ने सुनाई 8 साल की सजा, 3 लाख जुर्माना, पीड़िता को देने होंगे 2 लाख

By: Shilpa Wed, 10 Jan 2024 6:45:48

नेपाल : संदीप लामिछाने को कोर्ट ने सुनाई 8 साल की सजा, 3 लाख जुर्माना, पीड़िता को देने होंगे 2 लाख

नेपाल के क्रिकेटर और टीम के पूर्व कप्तान संदीप लामिछाने रेप केस में दोषी करार दिए गए हैं। कोर्ट ने उन्हें 8 साल की सजा सुनाई है। काठमांडु डिस्ट्रिक्स कोर्ट ने बुधवार को संदीप को सजा सुनाई। सजा के साथ-साथ संदीप को तीन लाख रुपये कर जुर्माना भरना होगा। इसके साथ ही दो लाख रुपए पीड़िता को भी देने होंगे। कोर्ट के इंफोर्मेशन ऑफिसर चंद्र प्रसाद पांठी ने इसकी जानकारी दी।

दुष्कर्म मामले में नेपाल की काठमांडू जिला अदालत ने बुधवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए पूर्व कप्तान और दिग्गज स्पिनर संदीप लामिछाने को 8 साल कैद की सजा सुनाई है। संदीप पर 17 साल की लड़की ने होटल के कमरे में दुष्कर्म का आरोप लगाया था। हालांकि, अदालत के मुताबिक वारदात के समय लड़की नाबालिग नहीं थी।

न्यायाधीश शिशिर राज ढकाल की एकल पीठ ने आज सुनवाई के बाद मुआवजे और जुर्माने के साथ 8 साल की कैद का फैसला सुनाया। बता दें लड़की ने छह सितंबर को मेट्रोपॉलिटन पुलिस सर्कल, गौशाला में 22 वर्षीय क्रिकेटर के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। उस समय लामिछाने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) खेल रहे थे।



नेपाल पुलिस ने उन्हें छह अक्टूबर को त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था। आरोप पत्र के माध्यम से, जिला अटॉर्नी ने पीड़िता की कथित शारीरिक और मानसिक यातना के लिए लामिछाने से मुआवजे की मांग की थी। आरोप पत्र दाखिल होने के बाद लामिछाने का बैंक खाता और संपत्ति जब्त कर ली गई थी।


हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com