T20WC: मोहम्मद सिराज ने बेहतरीन रन आउट के लिए जीता सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक का पदक
By: Rajesh Bhagtani Thu, 06 June 2024 4:15:23
5 जून, बुधवार (आईएसटी के अनुसार) को न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने आयरलैंड को आठ विकेट से हराकर अपने आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप अभियान की धमाकेदार शुरुआत की, जिसके बाद मोहम्मद सिराज को मैच का 'सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक' चुना गया।
हैदराबाद के इस तेज गेंदबाज ने अपनी ग्राउंड फील्डिंग से प्रभावशाली प्रदर्शन किया और आयरलैंड की पारी के 16वें ओवर में शानदार फील्डिंग की। दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने डीप प्वाइंट से शानदार थ्रो फेंका, जो सीधे विकेटकीपर ऋषभ पंत के पास पहुंचा और पंत ने गिल्लियां बिखेरकर आयरलैंड के संघर्ष को समाप्त कर दिया।
सिराज ने गेंद से भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने तीन ओवर के स्पेल में 13 रन दिए और जॉर्ज डॉकरेल का विकेट हासिल किया।
टीम इंडिया शुरू से ही आयरलैंड पर हावी रही। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने पॉल स्टर्लिंग और एंडी बालबर्नी के बड़े विकेट चटकाए, जिससे आयरलैंड की टीम पहले तीन ओवर में दो विकेट खोकर नौ रन पर लड़खड़ा गई।]
रोहित ने अर्शदीप की जमकर तारीफ की और बाएं हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को बाहर रखने के अपने फैसले को भी सही ठहराया।
Guess whats back 😎
— BCCI (@BCCI) June 6, 2024
The fielding medal 🏅 for #TeamIndias first match of #T20WorldCup includes an adorable fan moment 🤗
And the medal goes to...🥁
WATCH 🎥🔽 - By @RajalArora | #INDvIREhttps://t.co/TmByZCPBh5
रोहित ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, "अंक प्राप्त करना अच्छा रहा। अपने बेसिक्स पर टिके रहें, टेस्ट मैच की गेंदबाजी के बारे में सोचें। अर्शदीप गेंद को दाएं हाथ के बल्लेबाजों की तरफ स्विंग करा सकते हैं और इससे लय तय होती है। मुझे नहीं लगता कि हम यहां चार स्पिनर खिला सकते हैं। अगर सीमर के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं, तो हम उन्हें टीम में चाहते हैं।"
रोहित ने यह भी कहा कि उन्हें उम्मीद है कि टूर्नामेंट में बाद में जब विकेटों में टूट-फूट के लक्षण दिखने लगेंगे तो स्पिनर अपनी भूमिका निभाएंगे।
टीम इंडिया के कप्तान ने कहा, "टूर्नामेंट में बाद में स्पिनर अपनी भूमिका निभाएंगे। हम टीम की जरूरतों के हिसाब से बदलाव करने के लिए तैयार हैं।"