इन दिनों एक 6 साल की बच्ची महक फातिमा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह शानदार तरीके से बल्लेबाजी करती दिखाई दे रही है। दिग्गज महिला क्रिकेटर मिताली राज, जेमिमा रोड्रिग्स और बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने महक की जमकर तारीफ की और उसकी हरसंभव मदद करने का आश्वासन भी दिया है।
केरल के कोझिकोड में रहने वाली महक के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। महक का एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी है, जिस पर उसके सभी वीडियो देखे जा सकते हैं। महक इनमें रूटीन ड्रिल करती दिखती है। इसके अलावा वह पैड, हेलमेट और ग्लव्स पहन बल्लेबाजी का कौशल दिखाती है।
She has both my support and blessings . All little girls keen to pursue the sport always have my blessings. Her parents can DM me regarding any assistance they need .
— Mithali Raj (@M_Raj03) June 13, 2021
भारतीय टेस्ट टीम की कप्तान मिताली राज ने महक के वीडियो पर कमेंट करते हुए
लिखा कि फातिमा के पास मेरा समर्थन और आशीर्वाद दोनों हैं और खेल को आगे
बढ़ाने के लिए उत्सुक सभी छोटी लड़कियों को हमेशा मेरा आशीर्वाद मिलता है।
मिताली ने महक के माता-पिता से किसी भी सहायता की आवश्यकता के बारे में
सीधे मैसेज करने की अपील की।
महक ने सात महीने पहले खेलना शुरू किया था। महक की मां खादीजा ने कहा कि वह अब क्रिकेट के प्रति इतनी समर्पित है कि पिता के साथ दिनभर घर के अंदर खेलती है। महक स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना की बहुत बड़ी प्रशंसक है। वह उनके वीडियो देखती है।