6 साल की बच्ची की बल्लेबाजी पर फिदा हुए मिताली सहित ये दिग्गज, की मदद की पेशकश

By: Rajesh Mathur Tue, 22 June 2021 1:35:57

6 साल की बच्ची की बल्लेबाजी पर फिदा हुए मिताली सहित ये दिग्गज, की मदद की पेशकश

इन दिनों एक 6 साल की बच्ची महक फातिमा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह शानदार तरीके से बल्लेबाजी करती दिखाई दे रही है। दिग्गज महिला क्रिकेटर मिताली राज, जेमिमा रोड्रिग्स और बिजनेसमैन आनंद महिंद्रा ने महक की जमकर तारीफ की और उसकी हरसंभव मदद करने का आश्वासन भी दिया है।

केरल के कोझिकोड में रहने वाली महक के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। महक का एक इंस्टाग्राम अकाउंट भी है, जिस पर उसके सभी वीडियो देखे जा सकते हैं। महक इनमें रूटीन ड्रिल करती दिखती है। इसके अलावा वह पैड, हेलमेट और ग्लव्स पहन बल्लेबाजी का कौशल दिखाती है।

भारतीय टेस्ट टीम की कप्तान मिताली राज ने महक के वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि फातिमा के पास मेरा समर्थन और आशीर्वाद दोनों हैं और खेल को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक सभी छोटी लड़कियों को हमेशा मेरा आशीर्वाद मिलता है। मिताली ने महक के माता-पिता से किसी भी सहायता की आवश्यकता के बारे में सीधे मैसेज करने की अपील की।


महक ने सात महीने पहले खेलना शुरू किया था। महक की मां खादीजा ने कहा कि वह अब क्रिकेट के प्रति इतनी समर्पित है कि पिता के साथ दिनभर घर के अंदर खेलती है। महक स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना की बहुत बड़ी प्रशंसक है। वह उनके वीडियो देखती है।

ये भी पढ़े :

# रूस की सड़कों पर तापसी पन्नू ने दिखाया अपना 'स्वैग', साड़ी पर शूज पहन बटोर रहीं सुर्खियां

# कोरोना वायरस के नए वैरिएंट डेल्टा प्लस से रहें सावधान… वैक्सीन-एंटीबॉडी भी नहीं कर सकती सामना!

# कोरोना पर राहुल गांधी ने जारी किया 'श्वेत पत्र', कहा - लोगों की जान PM के आंसुओं से नहीं ऑक्सीजन से बचाई जा सकती थी

# Engineer पदों पर निकली सरकारी नौकरियां, इंटरव्यू में परफॉरमेंस के अनुसार होगा चयन

# यूरो कप : यहां देखें-टूर्नामेंट के अब तक के नतीजे, ऑस्ट्रिया ने पहली बार बनाई नॉकआउट में जगह

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com