होल्डिंग ने कप्तान कोहली को दी यह सलाह, तो गावस्कर ने बल्लेबाजों में ऐसे जगाई उम्मीद!
By: Rajesh Mathur Mon, 28 June 2021 7:43:01
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल गंवाने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली आलोचनाओं से घिर गए हैं। वेस्ट इंडीज के पूर्व तेज गेंदबाज व कमेंटेटर माइकल होल्डिंग ने भी उन पर निशाना साधा है। होल्डिंग ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान कहा कि कोहली ऐसे शख्स हैं जो दिल हाथों में लेकर चलते हैं। वे दिल की बात तुरंत व्यक्त कर देते हैं। ये उनका अपना स्वभाव है। इस मामले में वे बिल्कुल विव रिचर्ड्स की जैसे हैं। वे भी मैदान पर काफी आक्रामक रहते थे। कोहली की कप्तानी पर मैंने पिछले इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी ये बात कही थी। मैं चाहता हूं कि वे थोड़ा शांत रहें ताकि उनकी टीम थोड़ा आराम कर पाए। मुझे लगता है कि भारतीय टीम खूंटे पर टंगी रहती है।
गावस्कर ने कहा कि अगर एंडरसन और ब्रॉड को…
महान बल्लेबाज
सुनील गावस्कर ने कहा है कि भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी पांच
मैच की टेस्ट सीरीज के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। गावस्कर ने
'द टेलीग्राफ' में लिखा कि भारतीय बल्लेबाजों को अगस्त-सितंबर में सीरीज के
बारे में चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि तब सूरज अपना काम करेगा और पिच
सूख जाएंगे। अगर जिमी एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड को अपने पहले स्पैल में
विकेट नहीं मिलते हैं तो अच्छा हो सकता है। दोनों ही अगले स्पैल में विकेट
लेने के लिए संघर्ष कर सकते हैं।
पिछले तीन दौरों पर भारत का प्रदर्शन रहा है निराशाजनक
पूर्व
भारतीय कप्तान गावस्कर ने यह भी कहा कि टीम को आईसीसी डब्ल्यूटीसी फाइनल
हार की निराशा को पीछे छोड़ना होगा और इसे भविष्य में बेहतर करने के लिए
इस्तेमाल करना होगा। उल्लेखनीय है कि भारत के लिए पिछले तीन इंग्लैंड दौरे
अच्छे नहीं रहे। उसे साल 2011 में 0-4 से, 2014 में 1-3 से और 2018 में
कोहली की कप्तानी में 1-4 से हार झेलनी पड़ी थी।
ये भी पढ़े :
# अक्षय ने जारी किया गाने का पोस्टर, नुपुर सेनन के साथ जम रही जोड़ी, इस दिन आएगा टीजर
# Indian Idol-12 : शनमुखप्रिया की तारीफ कर फंसे जावेद अख्तर! हुए ट्रोल, यूजर्स ने पूछा कितने पैसे लिए…
# कोरोना वैक्सीन लगाते ही ऐसा हुआ रिएक्शन, फटने लगी लड़की की नसें, निकलने लगा खून
# छत्तीसगढ़ : ऑनलाइन गेम के जाल ने लगाई लाखों की चपत, 12 साल के बच्चे ने खरीदे हथियार