मांजरेकर ने कहा, तीन नम्बर पर खिलाया जाए शुभमन गिल को, ऋतुराज व यशस्वी हों ओपनर
By: Rajesh Bhagtani Fri, 08 Dec 2023 6:54:38
आस्ट्रेलिया से सीरीज जीतने के बाद दक्षिण अफ्रीका के साथ भारत तीन मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 10 नवम्बर से करने जा रहे हैं। इस सीरीज के लिए टीम प्रबन्धक और कप्तान सूर्यकुमार यादव को अपने अंतिम 11 खिलाड़ियों का चयन करने में काफी सोच विचार करना पड़ रहा है। इसकी सबसे बड़ी वजह शुमभन गिल हैं जिनकी इस टीम में वापसी हुई है। अब गिल के साथ कौन ओपन करेगा और किसे निचले क्रम पर भेजना है या किसे बाहर करना है और बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है यह कुछ ऐसे मसले होंगे जिस पर भारतीय टीम विचार करेगी। उनके इस असमंजस को देखते हुए टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने अपनी हालिया बातचीत में उनके कुछ सुझाव दिए हैं।
नंबर तीन पर खेलें शुभमन गिल
मांजरेकर ने मुताबिक साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20आई सीरीज में भारत को ओपनर के रूप में यशस्वी जयसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को उतारना चाहिए जबकि नंबर 3 पर शुभमन गिल का उपयोग करना चाहिए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के दौरान यशस्वी और ऋतुराज ने भारत के लिए ओपन किया था और दोनों ने ही अच्छा प्रदर्शन किया था साथ ही ऋतुराज गायकवाड़ 223 रन के साथ इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। हालांकि गिल की वापसी के बाद टीम के लिए समस्या हो गई है कि पारी की शुरुआत किससे कराई जाए और किसे नीचे भेजा जाए या फिर ड्रॉप किया जाए।
मांजरेकर ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ बात करते हुए कहा कि इस सीरीज में
ऋतुराज और यशस्वी पारी की शुरुआत करें जबकि गिल नंबर 3 पर आएं। उन्होंने
कहा कि टीम इंडिया के लिए बड़ी चिंता यह होगी की पारी की शुरुआत किससे कराई
जाए और किसे तीसरे नंबर पर रखा जाए। मेरा मानना है कि ऋतुराज और यशस्वी
पारी की शुरुआत करना जारी रखेंगे और गिल नंबर 3 पर ही रहेंगे। उन्होंने कहा
कि भारतीय बल्लेबाजी क्रम में इस समय जबरदस्त गहराई है और वह इन-फॉर्म
बल्लेबाज इशान किशन को लाइनअप में फिट करने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। किशन
ने कंगारू टीम के खिलाफ टी30 सीरीज के पहले दो मैचों में लगातार अर्धशतक
लगाया था।
मांजरेकर ने कहा कि मैं सूर्यकुमार यादव को नंबर 4 पर
बल्लेबाजी के लिए रखूंगा और फिर आपके पास तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, श्रेयस
अय्यर हैं और यह आपका बल्लेबाजी क्रम है जिसमें बेहद गहराई है। यहां भी
इशान किशन के लिए जगह नहीं बन रही है और मैं भी उन्हें टीम में शामिल करने
के लिए संघर्ष कर रहा हूं।