लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023: अर्द्ध शतक से चूके रैना, डक पर आउट हुए गम्भीर

By: Rajesh Bhagtani Thu, 23 Nov 2023 8:08:18

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023: अर्द्ध शतक से चूके रैना, डक पर आउट हुए गम्भीर

लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के पांचवें मुकाबले में अर्बनराइजर्स हैदराबाद का सामना इंडिया कैपिटल्स के साथ हुआ। इस मुकाबले में इंडिया कैपिटल्स के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके बाद सुरेश रैना की टीम हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 189 रन बनाए। इंडिया कैपिटल्स को जीत के लिए 190 रन का टारगेट मिला था, लेकिन यह टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 186 रन बनाए और उसे 3 रन से करीबी हार मिली।

सुरेश रैना ने खेली 46 रन की पारी

इंडिया कैपिटल्स के खिलाफ हैदराबाद की टीम ने अच्छी बल्लेबाजी की और इस टीम के बल्लेबाज गुरकीरत सिंह ने 54 गेंदों का सामना करते हुए 3 छक्के और 9 चौकों की मदद से 89 रन की बेहतरीन पारी खेली। इसके बाद कप्तान सुरेश रैना ने भी तेजी से बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंदों पर एक छक्के और 6 चौकों की मदद से 46 रन बनाए जबकि पी ट्रेगो ने 20 गेंदों पर नाबाद 36 रन बनाए। इस मैच में हैदराबाद के बल्लेबाज ड्वेन स्मिथ 3 रन जबकि मार्टिन गप्टिल सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए।

डक पर आउट हुए गौतम गंभीर

इंडिया कैपिटल्स को जीत के लिए 190 रन का टारगेट मिला था और टीम के लिए पारी की शुरुआत करने कप्तान गौतम गंभीर के साथ हाशिम अमला आए। गंभीर अपना खाता भी नहीं खोल पाए और पारी की पहली ही गेंद पर गोल्डन डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। अमला ने भी अच्छी पारी नहीं खेली और सिर्फ 5 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। इस टीम के लिए केविन पीटरसन ने 48 गेंदों पर 6 छ्क्के और 4 चौकों की मदद से 77 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com