लक्ष्मण एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच, कानितकर को मिली महिला टीम की जिम्मेदारी

By: Rajesh Bhagtani Sun, 27 Aug 2023 10:04:02

लक्ष्मण एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच, कानितकर को मिली महिला टीम की जिम्मेदारी

नई दिल्ली। महान बल्लेबाज और नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के हेड वीवीएस लक्ष्मण एशियन गेम्स में भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम के मुख्य कोच होंगे, जबकि पूर्व भारतीय ऑलराउंडर हृषिकेश कानितकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम के अंतरिम मुख्य कोच होंगे। चीन के हांगझोऊ शहर में 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक खेलों का अयोजन होगा।

टाइम्स ऑफ इंडिया ने यह जानकारी दी है। ज्ञातव्य है कि वीवीएस लक्ष्मण वर्तमान में बेंगलुरु के पास अलूर में एशिया कप से पहले टीम इंडिया की कैंप की देखरेख कर रहे हैं। एशियाड के लिए भारतीय पुरुष टीम के सहयोगी स्टाफ में लक्ष्मण के अलावा गेंदबाजी कोच के तौर पर पूर्व भारतीय लेग स्पिनर साईराज बहुतुले और फील्डिंग कोच के रूप में मुनीश बाली होंगे।

एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप के बीच में एशियन गेम्स खेले जाएंगे। चीन के हांग्जो में 23 सितम्बर से 8 अक्टूबर तक होने वाले एशियन गेम्स में भारत की पुरुष और महिला क्रिकेट टीम पहली बार भाग लेने जा रही है। एशियन गेम्स के लिए वो प्लेयर चीन नहीं जा पाएंगे, जिन्हें भारत में होने वाले वर्ल्ड कप की टीम में चुना जाएगा। एशियन गेम्स 2022-23 के लिए भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने पुरुष और महिला टीम के स्क्वॉड का पहले ही ऐलान कर दिया था।

महिला टीम की कप्तानी हरमनप्रीत कौर करेंगी, वहीं पुरुष टीम के कप्तान के रूप में ऋतुराज गायकवाड़ को चुना गया। चूंकि भारतीय पुरुष टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ वर्ल्ड कप में व्यस्त रहेंगे, इसलिए एशियन गेम्स के लिए वीवीएस लक्ष्मण को पुरुष क्रिकेट टीम के हेड कोच की जिम्मेदारी मिलने जा रही है। इसके अलावा साईराज बहुतुले बॉलिंग कोच और मनीष बाली फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी निभाएंगे।

राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में वीवीएस लक्ष्मण पहले भी रह चुके हैं कोच

एशियन गेम्स के दौरान रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और वर्ल्ड कप खेलना है। ऐसे में हांगझोऊ ऋतुराज गायकवाड़ की अगुआई में युवा टीम जाएगी। ऐसा पहली बार नहीं है कि राहुल द्रविड़ की अनुपस्थिति में वीवीएस लक्ष्मण ने कोच की भूमिका निभाई है। हालांकि, वह आयरलैंड दौरे पर टीम के साथ नहीं गए थे।

लक्ष्मण की कोचिंग में भारत ने जीता U-19 वर्ल्ड कप


वीवीएस लक्षमण नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) के निवर्तमान निदेशक हैं। इतना ही नहीं वह अंडर-19 मेन्स टीम के हेड कोच भी हैं। 2022 का अंडर-19 वर्ल्ड कप यश ढुल एंड कंपनी ने वीवीएस लक्ष्मण की ही कोचिंग में जीता था। लक्ष्मण ने कुल 134 टेस्ट मैचों में 45.97 के एवरेज से 8781 रन बनाए। वहीं 86 वनडे मुकाबलों में उनके नाम पर 2338 रन दर्ज हैं।

साईराज बहुतुले के घरेलू क्रिकेट में शानदार आंकड़े

बॉलिंग कोच के रूप में चुने गए साईराज बहुतुले ने भारत के लिए दो टेस्ट और 8 वनडे इंटरनेशनल मैच खेले। वैसे साईराज का डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन रहा था। उन्होंने 188 फर्स्ट क्लास मैचों में 630 विकेट लिए और 6176 रन बनाए। वहीं 143 लिस्ट-ए मुकाबलों में उन्होंने 1367 रन बनाने के साथ ही 197 विकेट भी लिए।

कनितकर को मिली महिला टीम की जिम्मेदारी

वहीं वुमेन्स क्रिकेट टीम की बात करें तो एशियन गेम्स के लिए इसके मुख्य कोच ऋषिकेश कनितकर होंगे। ऋषिकेश ने फरवरी में हुए महिला टी20 वर्ल्ड कप में भी हेड कोच की जिम्मेदारी संभाली थी। कनितकर ने भारत के लिए दो टेस्ट और 34 वनडे मैच खेले। वनडे मुकाबलों में ऋषिकेश ने 339 रन बनाए और 17 विकेट हासिल किए, इसके अलावा राजीब दत्ता और सुभदीप घोष क्रमश: बॉलिंग और फील्डिंग कोच होंगे।

एशियाई खेलों के लिए भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम

ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, राहुल त्रिपाठी, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, शिवम मावी, शिवम दुबे, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर)।

स्टैंडबाय प्लेयर्स: यश ठाकुर, साई किशोर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, साई सुदर्शन।

एशियन गेम्स के लिए भारतीय महिला टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, अंजलि सरवानी, तितास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अनुषा बारेड्डी।

स्टैंडबाय प्लेयर्स: हरलीन देओल, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सैका इशाक, पूजा वस्त्राकर।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com