भारत और इंग्लैंड के बीच 20 जून से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले टीम इंडिया इंग्लैंड के बेकेनहैम में एक इंट्रा स्क्वॉड अभ्यास मैच खेल रही है। इस मैच में भारतीय टीम के लिए एक नई शुरुआत का संकेत भी छिपा है। टेस्ट क्रिकेट में पहली बार कप्तानी कर रहे युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की नेतृत्व क्षमता ने टीम के सीनियर खिलाड़ियों को भी प्रभावित किया है। टीम इंडिया के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने शुभमन की कप्तानी की जमकर तारीफ की है और कहा है कि उनमें अब एक सच्चे लीडर के गुण साफ नज़र आते हैं।
कप्तान गिल से कुलदीप यादव हुए प्रभावित
रोहित शर्मा के अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद, शुभमन गिल को भारत के नए टेस्ट कप्तान के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है। कुलदीप यादव ने उनके शुरुआती नेतृत्व को लेकर कहा,
“शुभमन गिल को देखकर मुझे लगता है कि वो टीम की भावना को प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने पिछले कुछ वर्षों में कई सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलकर बहुत कुछ सीखा है और अब उनमें वो आत्मविश्वास और समझ दिख रही है जो एक कप्तान में होनी चाहिए।”
कुलदीप ने यह भी कहा कि गिल अब टीम को सही दिशा में ले जाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। “मुझे उसके अंदर सीनियर खिलाड़ी जैसे गुण नजर आए हैं। वह बहुत प्रेरित हैं और टीम को साथ लेकर चलने में विश्वास रखते हैं।”
शुभमन की अग्निपरीक्षा: इंग्लैंड में पहली कप्तानी
शुभमन गिल के लिए यह सीरीज एक बड़ी चुनौती है क्योंकि वह इंग्लैंड जैसी मुश्किल परिस्थितियों में पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करने जा रहे हैं। न केवल यह विदेशी धरती पर उनकी लीडरशिप का पहला मौका है, बल्कि एक ऐसे दौर में जब भारत नई टेस्ट प्लेइंग यूनिट तैयार कर रहा है, गिल को खुद को और टीम को दोनों को साबित करना है।
रविंद्र जडेजा से सीख रहे कुलदीप
दूसरी ओर, स्पिन विभाग में आर अश्विन के रिटायरमेंट के बाद अब कुलदीप यादव पर जिम्मेदारी और बढ़ गई है। बेकेनहैम में अभ्यास मैच के दौरान पिच से मिल रही मदद से कुलदीप आत्मविश्वास से भरे नजर आए। कुलदीप ने बताया कि वह अपना अधिकांश समय अब रवींद्र जडेजा के साथ बिता रहे हैं, जिनका इंग्लैंड में 12 टेस्ट मैचों का अनुभव है।
कुलदीप ने कहा, “मैं जडेजा भाई के साथ मैदान के बाहर भी बहुत समय बिता रहा हूं। हम रणनीतियों और फील्ड प्लेसमेंट पर बातें करते हैं। उन्होंने मुझे काफी दिशा-निर्देश दिए हैं। एक स्पिनर के तौर पर वह मेरे लिए बहुत अहम हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “मैंने जडेजा भाई से बहुत कुछ सीखा है और जब मैं उनके साथ स्पिन जोड़ी के रूप में काम करता हूं, तो मुझे बहुत अच्छा लगता है।”
इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज को लेकर उत्साह और रणनीति
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की यह सीरीज विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2023–25 के लिहाज से भी बेहद अहम मानी जा रही है। डेल स्टेन जैसे दिग्गजों ने पहले ही इस सीरीज को 3-2 के रोमांचक स्कोर से खत्म होने की भविष्यवाणी कर दी है। ऐसे में गिल की कप्तानी और कुलदीप-जडेजा की स्पिन साझेदारी भारत की जीत में निर्णायक भूमिका निभा सकती है।
कप्तानी और रणनीति में हो रही है नई शुरुआत
इस अभ्यास मैच के जरिए न सिर्फ खिलाड़ियों को इंग्लिश परिस्थितियों में ढलने का मौका मिल रहा है, बल्कि गिल की कप्तानी में एक नई सोच और टीम के भीतर सकारात्मक ऊर्जा भी दिख रही है। कुलदीप की बातों से यह साफ होता है कि युवा नेतृत्व को लेकर टीम में भरोसा है और सीनियर खिलाड़ी भी इस परिवर्तन को खुले दिल से अपना रहे हैं।
शुभमन गिल का यह कप्तानी कार्यकाल भारतीय टेस्ट क्रिकेट में एक नए युग की शुरुआत हो सकती है। कुलदीप यादव जैसे अनुभवी गेंदबाज का भरोसा और जडेजा जैसी अनुभवी मौजूदगी से गिल का रास्ता थोड़ा आसान जरूर हो सकता है, लेकिन इंग्लैंड की कठिन परिस्थितियों में उनका असली इम्तिहान अभी बाकी है।
20 जून से शुरू हो रही यह श्रृंखला यह तय करेगी कि शुभमन गिल केवल एक शानदार बल्लेबाज हैं या एक विजयी कप्तान भी।