विराट कोहली नहीं कुलदीप यादव थे मैन ऑफ द मैच के हकदार: गंभीर

By: Shilpa Tue, 12 Sept 2023 4:04:15

विराट कोहली नहीं कुलदीप यादव थे मैन ऑफ द मैच के हकदार: गंभीर

नई दिल्ली। एशिया कप 2023 की सुपर-4 स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली के बल्ले ने जमकर आग उगली है। कोहली ने कोलंबो के मैदान में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 94 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 122 रन की नाबाद शतकीय पारी खेली है। कोहली को इस जबरदस्त प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया। हालांकि, कोहली को ये अवॉर्ड देने पर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर भड़क उठे हैं। उन्होंने टीम इंडिया के एक अन्य खिलाड़ी को इस अवॉर्ड का असली हकदार बताया है।

अवॉर्ड कुलदीप यादव को मिलना चाहिए था

गंभीर ने कहा कि उनकी नजर में ये अवॉर्ड कुलदीप यादव को मिलना चाहिए था। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि कोहली और राहुल ने शतकीय पारियां खेली हैं। वहीं, रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अर्द्धशतक लगाए हैं। लेकिन, जहां पिच पर गेंद सीम और स्विंग होती है और किसी को 8 ओवर में 5 विकेट मिलते हैं। खासतौर से पाकिस्तान के उन बल्लेबाजों के खिलाफ जो स्पिन अच्छा खेलते हैं। यही गेम चेंजिंग मोमेंट होता है।

अब वर्ल्ड कप में भारत के पास तीन आक्रामक गेंदबाज

उन्होंने कहा कि मैं समझ सकता हूं कि ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका या न्यूजीलैंड जैसी टीम स्पिन को उतना अच्छे से नहीं खेलती तो बात अलग होती। कुलदीप ने ही पाकिस्तानी बल्लेबाजों को धराशाई किया है। वर्ल्ड कप से पहले ये टीम इंडिया के लिए बहुत अच्छा है, क्योंकि आपके पास दो आक्रामक पेसर और स्पिनर के रूप में कुलदीप हैं। ये तीनों कभी भी विकेट हासिल कर सकते हैं।

कुलदीप ने अकेले समेटी पाकिस्तानी पारी

गौरतलब है कि पाकिस्तान के खिलाफ भले ही तेज गेंदबाजों ने अच्छी शुरुआत की हो, लेकिन कुलदीप यादव ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को महज 128 रन पर समेटने में अहम भूमिका अदा की है। वह हरभजन सिंह (3 बार) के बाद सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले युजवेंद्र चहल (2 बार) समेत छह गेंदबाजों के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्पिन गेंदबाज बन गए हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com