KKR V/s LSG: टॉस जीतकर KKR ने लिया गेंदबाजी का फैसला, रिंकू सिंह हुए बाहर, LSG में शामिल हुए शमर जोसेफ

By: Rajesh Bhagtani Sun, 14 Apr 2024 4:01:06

KKR V/s LSG: टॉस जीतकर KKR ने लिया गेंदबाजी का फैसला, रिंकू सिंह हुए बाहर, LSG में शामिल हुए शमर जोसेफ

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वे सीजन का 28वां मुक़ाबला दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के बीच खेला जा रहा है। कोलकाता के ईडन गार्डन में खेले जा रहे इस मुक़ाबले में कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है। विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को बाहर कर हर्षित राणा को मौका दिया है। राणा चोट के चलते पिछले कुछ मुक़ाबले नहीं खेल पाये थे। वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स ने अपनी प्लेइंग 11 में तीन बदलाव किए हैं। करेबियाई गेंदबाज शमर जोसेफ इस मैच में डेब्यू करने जा रहे हैं। वे अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज नवीन-उल-हक की जगह खेलेंगे। वहीं खराब फॉर्म से जूझ रहे देवदत्त पडिक्कल को बाहर कर दीपक हुडा को टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा मोहसिन खान की भी इस मैच में वापसी हुई है।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने सीजन के पहले तीन मुक़ाबले जीते हैं। लेकिन चौथे मुक़ाबले में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। केकेआर चार मुकाबलों में तीन जीतकर छह अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है।

वहीं पहला मैच हारने के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स ने ज़ोरदार वापसी की और लगातार तीन मैच जीते। लेकिन उन्हें भी दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेले गए पिछले मुक़ाबले में हार का सामना करना पड़ा है। LSG पांच मैच में तीन जीतकर छह अंक के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com