T20WC से पहले इंग्लैण्ड की टीम में वापसी कर रहे हैं जोफ्रा आर्चर, पाक के खिलाफ होगी परीक्षा

By: Rajesh Bhagtani Wed, 22 May 2024 1:10:30

T20WC से पहले इंग्लैण्ड की टीम में वापसी कर रहे हैं जोफ्रा आर्चर, पाक के खिलाफ होगी परीक्षा

IPL 2024 अब अपने अन्तिम चरणों में है। आगामी 1 जून से T20 WC की शुरूआत वेस्ट इंडीज और अमेरिका में होने जा रही है। इससे पहले कुछ टीमों के आपसी मुकाबले शुरू हो चुके हैं। हाल ही में पाकिस्तान की टीम ने आयरलैण्ड के साथ टी20 सीरीज खेली थी, जिसमें उसने 2-1 से विजय प्राप्त की थी। वहीं अब पाकिस्तान इंग्लैण्ड के 4 मैचों की टी20 सीरीज खेलने के लिए तैयार है।

टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैण्ड की ओर से समाचार की प्राप्ति हो रही है। प्राप्त समाचारों के अनुसार, इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर क्रिकेट मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, जोफ्रा आर्चर पूरी तरह चोट से रिकवरी कर चुके हैं। आज इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा। इस मैच में जोफ्रा आर्चर इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा होंगे। यह तेज गेंदबाज तकरीबन 1 साल बाद क्रिकेट मैदान पर वापसी कर रहा है। इससे पहले जोफ्रा आर्चर मार्च 2023 में आखिरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट खेले थे।

जोफ्रा आर्चर के फिटनेस पर सवाल बना हुआ था, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच से पहले इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। टी20 वर्ल्ड कप से पहले जोफ्रा आर्चर का फिट हो जाना इंग्लैंड के लिए राहतभरी खबर है। आज इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाना है। दोनों टीमें हैडिंग्ले लीड्स के मैदान पर आमने-सामने होगी। इस मैच से जोफ्रा आर्चर क्रिकेट मैदान पर वापसी कर रहे हैं। भारतीय समयनुसार इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला रात 11 बजे शुरू होगा।

जोफ्रा आर्चर के करियर पर नजल डालें तो इस तेज गेंदबाज ने 13 टेस्ट मैचों के अलावा 21 वनडे और 15 टी20 मैचों में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है। इस तेज गेंदबाज ने 13 टेस्ट मैचों में 31.05 की एवरेज से विपक्षी टीम के 42 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है, जबकि वनडे फॉर्मेट में जोफ्रा आर्चर ने 24.67 की एवरेज से 42 बल्लेबाजों को आउट किया है। वहीं, इंग्लैंड के लिए टी20 मैचों में 7.66 की इकॉनमी और 24.67 की एवरेज से 18 विकेट झटके हैं। इसके अलावा जोफ्रा आर्चर आईपीएल में 40 मैच खेल चुके हैं। आईपीएल मैचों में जोफ्रा आर्चर के नाम 7.43 की इकॉनमी और 24.4 की एवरेज से 48 विकेट दर्ज हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com