IPL Auction : आरसीबी क्रिकेट डायरेक्टर मो बोबाट ने किया खुलासा, विदेशी तेज गेंदबाजों पर रहेगा ध्यान

By: Shilpa Mon, 18 Dec 2023 10:12:47

IPL Auction : आरसीबी क्रिकेट डायरेक्टर मो बोबाट ने किया खुलासा, विदेशी तेज गेंदबाजों पर रहेगा ध्यान

दुबई में कल 19 दिसंबर को होने वाले आईपीएल 2024 के ऑक्शन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खास प्लान बनाया है। आरसीबी के क्रिकेट डायरेक्टर मो बोबाट ने खुलासा किया है कि उनकी टीम मंगलवार को होने वाले ऑक्शन में विदेशी तेज गेंदबाजों को शामिल करने पर फोकस करेगी। बता दें कि ऑक्शन से पहले आरसीबी ने मुंबई इंडियंस से ट्रेड में ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन को खरीदा है। अब आरसीबी के पर्स में 23.25 करोड़ रुपये हैं और तीन विदेशी समेत कुल 6 स्लॉट भरने हैं।

आरसीबी की नजर जोश हेजलवुड और हसरंगा को बाहर करने के बाद अब विदेशी तेज गेंदबाज और स्पिनर को शामिल करने पर होंगी। साथ ही हर्षल पटेल को रिलीज करने के बाद भारतीय गेंदबाजी विकल्प पर भी ध्यान होगा। क्योंकि शाहबाज अहमद को भी उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के साथ ट्रेड किया है।

कुछ और गेंदबाजी विकल्प तलाशना प्राथमिकता

बोबाट ने कहा कि हमारे पास बहुत शक्तिशाली शीर्ष क्रम बल्लेबाजी है। हमारे खिलाड़ियों को रिलीज़ करने के निर्णयों का एक हिस्सा मध्य क्रम को मजबूत करने का प्रयास करना था और कैमरून ग्रीन को लाना एक शानदार कदम रहा। सिराज हमारे मुख्य खिलाड़ी हैं, इसलिए विदेशी गेंदबाजी विकल्पों समेत कुछ और गेंदबाजी विकल्पों को तलाशना हमारी प्राथमिकता होगी।

यह टीम वास्तव में मजबूत

बोबट ने कहा कि हमारे पास फाफ के रूप में एक शानदार कप्तान है और विराट, मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक के अनुभव के साथ वरिष्ठ खिलाड़ियों का एक शानदार समूह है। इसलिए यह टीम वास्तव में मजबूत हैं। उन्होंने कहा कि आरसीबी नीलामी में कौशल, शारीरिक और मनोवैज्ञानिक पहलुओं पर भी ध्यान देगी। हमें बस उन खिलाड़ियों की पहचान करनी है, जिनके पास गति और संतुलन है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com