IPL-14 : धोनी ने उथप्पा से पहले ही कह दी थी यह बात, फैंस की स्टेडियम में होगी वापसी
By: Rajesh Mathur Wed, 15 Sept 2021 8:37:58
आईपीएल-14 का दूसरा चरण 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने जा रहा है। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने इस सीजन के शुरू में आक्रामक बल्लेबाज रोबिन उथप्पा को टीम के साथ जोड़ा था। जब चेन्नई के ओपनर शेन वाटसन ने संन्यास की घोषणा कर दी थी तो उसके बाद चेन्नई ने राजस्थान रॉयल्स के उथप्पा को टीम में शामिल कर लिया। हालांकि उथप्पा को पहले चरण में एक भी मैच में नहीं खिलाया गया। फाफ डु प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करते हैं, जबकि उथप्पा भी एक सलामी बल्लेबाज है।
हालांकि खबरें आ रही हैं कि प्लेसिस वेस्टइंडीज में जारी सीपीएल के दौरान चोटिल हो गए है और ऐसे में इस बार उथप्पा को मौका मिल सकता है। उथप्पा 2007 में विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे। उथप्पा ने गौरव कपूर के शो पॉडकास्ट 22 Yarns में बताया कि धोनी ने मुझसे यह कहा था कि मुझे तुरंत प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी जाएगी क्योंकि चेन्नई के पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा कि जब टीम टूर्नामेंट के करीब होगी, मुझे पता चल जाएगा कि मैं खेल रहा हूं या नहीं। धोनी ने ये भी कहा था कि मुझे चेन्नई से जोड़ने में उनकी कोई भूमिका नहीं थी।
स्टेडियम में सीमित दर्शक ही ले पाएंगे एंट्री, वेबसाइट पर मिलेंगे टिकट
आईपीएल-14
के दूसरे फेज के पहले मैच में 19 सितंबर को मुंबई इंडियंस और चेन्नई की
भिड़ंत होगी। इससे पहले एक बड़ी खुशखबरी आई है। आईपीएल में फैंस की वापसी हो
रही है। बता दें कोरोनावायरस के चलते आईपीएल खाली स्टेडियम में खेला जा
रहा था लेकिन बुधवार को बीसीसीआई ने जानकारी दी कि अब दर्शक स्टेडियम में
बैठकर लीग का मजा ले सकेंगे। हालांकि सीमित दर्शक ही एंट्री ले पाएंगे,
मतलब सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जाएगा।
फैंस 16 सितंबर से
आईपीएल मैचों के टिकट खरीद सकते हैं। टिकटों को आईपीएल की आधिकारिक
वेबसाइट www.iplt20.com से खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा टिकट
platinumlist.net से भी खरीदे जा सकेंगे। बता दें भारत में मई में
कोरोनावायरस के चलते आईपीएल स्थगित हो गया था। दूसरी फेज के मुकाबले दुबई,
शारजाह और अबू धाबी में खेले जाएंगे।
चोपड़ा के हिसाब से इन दो के बीच होगा फाइनल
टीम
इंडिया के पूर्व ओपनर व कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने आईपीएल-14 की फाइनलिस्ट
टीमों की घोषणा कर दी है। आकाश ने ट्विटर पर फैंस के साथ सवाल और जवाब का
एक सेशन चलाया। उसी में एक फैन ने पूछा कि इस बार खिताब कौन जीत रहा है तो
आकाश बोले कि मुंबई और चेन्नई के बीच फाइनल होगा। मुंबई पांच व चेन्नई तीन
बार की चैंपियन है। चोपड़ा ने प्वाइंट टेबल में टॉप पर मौजूद ऋषभ पंत की
कप्तानी वाली टीम दिल्ली कैपिटल्स और विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स
बेंगलोर को फाइनल के लिए नहीं चुना। दिल्ली 8 मैच में 6 जीत और 2 हार के
साथ 12 अंक लेकर पहले स्थान पर है। चेन्नई 7 में 5 मैच जीतकर 10 अंक के साथ
दूसरे और आरसीबी भी 7 में से 5 मुकाबले जीतकर तीसरे स्थान पर मौजूद है।
पिछले आईपीएल में चेन्नई प्लेऑफ में नहीं पहुंची थी।
ये भी पढ़े :
# इस लुक में कियारा आडवाणी ने बरपाया कहर, जाह्नवी ने इन्हें ऐसे दी बधाई, अजय ने दोहराया यह स्टंट
# हरियाणा : दोस्तों के साथ पार्टी कर घर लौटे ऑटो चालक की गला काटकर हत्या, चारपाई पर मिला शव
# ‘पिप्पा’ मूवी से ईशान खट्टर का फर्स्ट लुक आया सामने, अपारशक्ति खुराना ने बेटी के साथ शेयर की Photo