भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला, मोहम्मद शमी बाहर, बुमराह की वापसी

By: Rajesh Bhagtani Sat, 02 Sept 2023 3:10:09

भारत ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला, मोहम्मद शमी बाहर, बुमराह की वापसी

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम है। मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया।

भारतीय टीम में मिडिल ऑर्डर बैटर श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी हुई है। जबकि अनुभवी मोहम्मद शमी को मौका नहीं मिला है। भारतीय टीम दो स्पिनर कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के साथ मैदान में उतरी है।

एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान को नेपाल के साथ ग्रुप-ए में रखा गया है। बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान ने अपने अभियान का शानदार आगाज करते हुए नेपाल को हराया था। वहीं भारतीय टीम का यह टूर्नामेंट में पहला मैच है।

भारत प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्तान प्लेइंग इलेवन

फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com