आयरलैंड के विरुद्ध 2रे टी-20 में 33 रन से जीता भारत, सीरीज अपने नाम की

By: Rajesh Bhagtani Mon, 21 Aug 2023 08:42:58

आयरलैंड के विरुद्ध 2रे टी-20 में 33 रन से जीता भारत, सीरीज अपने नाम की

टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज जीत ली है। टीम ने 3 मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला 33 रन से जीत लिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने बाइलेटरल सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। सीरीज का तीसरा मुकाबला 23 अगस्त को खेला जाएगा।

डबलिन के द विलेज स्टेडियम में भारत ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 185 रन बनाए। जवाब में आयरिश टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन ही बना सकी।

मैच का टारगेट पॉइंट भारतीय पारी के आखिरी दो ओवर रहे। इनमें रिंकू सिंह और शिवम दुबे की जोड़ी ने 42 रन बनाए। इस साझेदारी में रिंकू ने 28 और दुबे ने 22 रन का योगदान दिया। इससे भारत ने 185 रन का टारगेट से किया। 18 ओवर के बाद भारत ने चार विकेट पर 143 रन बना लिए थे। आखिरी में रिंकू सिंह और शिवम दुबे ने विस्फोटक पारियां खेलीं, जिनके दम पर भारत ने मजबूत स्कोर खड़ा किया।

186 रन का बड़ा चेज करने उतरी आयरिश टीम की शुरुआत खराब रही और टीम ने 19 के स्कोर पर लगातार दो विकेट गंवा दिए। पावरप्ले समाप्त होते-होते टीम का स्कोर 31/3 हो गया। इससे मिडिल ऑर्डर पर दवाब आया और मिडिल ऑर्डर बिखरने लगा। ऐसे में एक छोर से क्रीज पर खड़े ओपनर एंड्रयू बालबर्नी (72 रन) ने जॉर्ज डॉकरेल के साथ मिलकर बिखरती पारी को संभालने की नाकाम कोशिश की। दोनों ने 30 बॉल पर 52 रन जोड़े। टीम से यही इकलौती 50+ की पार्टनरशिप रही। यह साझेदारी कन्फ्यूजन के कारण टूटी। यहां डॉकरेल 13 के निजी स्कोर पर रनआउट हुए।

डॉकरेल के आउट होते ही आयरलैंड के ऑलआउट होने में समय नहीं लगा। भारतीय खेमे से जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और रवि बिश्नोई ने सराहनीय गेंदबाजी की।

बालबर्नी ने जमाया 10वां अर्धशतक

आयरिश ओपनर एंड्रयू बालबर्नी ने करियर का 10वां अर्धशतक जमाया। उन्होंने 51 बॉल पर 141.18 के स्ट्राइक रेट से 72 रन बनाए। बालबर्नी की पारी में 5 चौके और 4 छक्के जमाए।

बालबर्नी ने टी-20 इंटरनेशनल में 2 हजार रन भी पूरे कर लिए। वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले दूसरे आयरिश बैटर बने। बालबर्नी ने अपनी पारी का 31वां रन बनाने हुए यह अचीवमेंट हासिल की।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com