भारत को विश्व कप जीतना है तो करना होगा यह काम, सुरेश रैना ने दी भारतीय टीम को नसीहत

By: Shilpa Sat, 16 Sept 2023 4:21:06

भारत को विश्व कप जीतना है तो करना होगा यह काम, सुरेश रैना ने दी भारतीय टीम को नसीहत

नई दिल्ली। भारत के पूर्व क्रिकेटर और 2011 वनडे विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे सुरेश रैना का मानना है कि मौजूदा टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी आगामी वनडे सीरीज में एक बहुत मजबूत गेंदबाजी लाइन-अप की जरूरत है ताकि उन्हें अगले महीने के शोपीस इवेंट विश्व कप में किसी भी टोटल का बचाव करने का आत्मविश्वास मिल सके।

वनडे वर्ल्ड कप से पहले, भारत और ऑस्ट्रेलिया 22, 24 और 27 सितंबर को मोहाली, इंदौर और राजकोट में तीन मैचों की 50 ओवरों की सीरीज खेलेंगे। रैना ने कहा, 'इंदौर का मैदान बहुत छोटा है और राजकोट का ट्रैक समतल है। इसके अलावा, ऑस्ट्रेलियाई टीम ने मोहाली में काफी खेला है और इसलिए मेरा मानना है कि उनका पलड़ा भारी रहेगा। इन छोटे मैदानों में, 340-350 के स्कोर का भी पीछा किया जा सकता है और भारतीय टीम को विश्व कप में किसी भी तरह के स्कोर का बचाव करने के लिए एक बहुत मजबूत गेंदबाजी लाइनअप की आवश्यकता होगी।'

रैना को यह भी लगता है कि शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी गेंद के साथ अहम भूमिका निभाते हैं, साथ ही रवींद्र जडेजा भी, खासकर तब जब ऑस्ट्रेलिया के पास कई बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। रैना ने कहा, 'हां, उनके पास बल्लेबाजी क्रम में बहुत सारे बाएं-दाएं संयोजन हैं। मेरे लिए शार्दुल ठाकुर एक्स-फैक्टर होंगे। निश्चित रूप से, मोहम्मद शमी।'

खब्बू बल्लेबाज ने कहा, 'मैं शमी को चुनूंगा क्योंकि उसके पास अपनी गेंदों को स्विंग कराने और यॉर्कर फेंकने का कौशल है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में बहुत सारे बाएं हाथ के खिलाड़ी हैं और यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या रवींद्र जड़ेजा विकेट लेने में कामयाब होते हैं।'

सीरीज के लिए अपने प्रमुख खिलाड़ियों के बारे में पूछे जाने पर रैना ने कहा, 'रोहित शर्मा सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाएंगे। विकेटों के मामले में जोश हेज़लवुड ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ होंगे। भारत के लिए, यह या तो मोहम्मद शमी या कुलदीप यादव होंगे।

बायें हाथ के पूर्व बल्लेबाज रैना, जिन्होंने उपयोगी ऑफ-स्पिन से गेंदबाजी की है, को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला खिलाड़ियों के लिए महत्वपूर्ण होगी ताकि श्रृंखला के दौरान टीम को कठिन परिस्थितियों से बाहर निकाला जा सके।

रैना ने कहा, 'परिणाम से अधिक, चाहे वह 3-0 से जीत हो या 3-0 से हार, मुझे लगता है कि टीम के लिए जितना संभव हो उतने परीक्षणों से गुजरना अधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि एकमात्र चीज जो मायने रखती है वह विश्व कप है। इसके अलावा, यह भी मायने रखता है कि आप किन खिलाड़ियों पर विश्वास करते हैं क्योंकि विश्व कप के दौरान ऐसी परिस्थितियां आएंगी जहां आपको उसी के अनुसार योजना बनानी होगी।'

शार्दुल को अब उसी तरह गेंदबाजी करने की जरूरत है जैसे जहीर खान ने 2011 विश्व कप में अपनी नक़लबॉल से की थी या युवराज सिंह ने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट जीता था और धोनी ने फाइनल में जाकर कैसे बल्लेबाजी की थी। हर खिलाड़ी का एक अलग चरित्र होता है। मैं चाहता हूं कि अगर कोई कठिन परिस्थिति आती है और कप्तान को चुनना होता है, तो मैं चाहता हूं कि सभी 11 खिलाड़ी अपना हाथ उठाएं और कहें, मुझे देश के लिए काम करने दीजिए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com