शिखर धवन की कप्तानी में भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया, 37वें ओवर में ही हासिल किया 263 रन का लक्ष्य
By: Priyanka Maheshwari Sun, 18 July 2021 10:59:25
भारत ने कोलंबो में खेले गए पहले वनडे में श्रीलंका को 7 विकेट से हरा दिया। भारत की यह श्रीलंका में लगातार 9वें वनडे में जीत है। टीम पिछली बार श्रीलंका में 24 जुलाई, 2012 को हारी थी। टीम इंडिया ने 263 रन का लक्ष्य 37वें ओवर में 3 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया। बर्थडे बॉय ईशान किशन के 42 बॉल पर 59 रन और शिखर धवन के 95 बॉल पर नाबाद 86 रन की कप्तानी पारी खेली। धवन की यह 33वीं फिफ्टी रही। वहीं, उन्होंने वनडे में 6000 रन भी पूरे किए। धवन बतौर कप्तान अपने पहले वनडे में 50+ रन बनाने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बने। उनसे पहले अजीत वाडेकर (1975), रवि शास्त्री (1986), सचिन तेंदुलकर (1997), अजय जडेजा (1998) ऐसा कर चुके हैं। जबकि ईशान का यह डेब्यू वनडे था। उनके अलावा पृथ्वी शॉ ने 43 और करियर का पहला वनडे खेल रहे सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 31 रन बनाए। सूर्य ने 20 गेंदों की अपनी नाबाद पारी में 5 चौके लगाए।
🚨 Milestone Alert 🚨
— BCCI (@BCCI) July 18, 2021
Congratulations to @SDhawan25 on completing 6⃣0⃣0⃣0⃣ ODI runs 👏 👏 #TeamIndia #SLvIND
Follow the match 👉 https://t.co/rf0sHqdzSK pic.twitter.com/OaEFDeF2jB
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 50 ओवर में 9 विकेट पर 262 रन बनाए थे। भारत के कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और दीपक चाहर के आगे श्रीलंकाई टीम दबाव में दिखी। इन तीनों ने 2-2 विकेट लिए। चमिका करुणारत्ने ने 35 बॉल पर नाबाद 43 रन और कप्तान दासुन शनाका ने 39 रन की पारी खेली।
धवन ने 140 पारी में पूरे किए 6000 रन
धवन ने 23 रन बनाते ही 6000 बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। धवन ने 140 पारी में यह रिकॉर्ड अपने नाम किया। वे सबसे तेज 6000 रन पूरे करने के मामले में चौथे नंबर पर हैं। इस मामले में साउथ अफ्रीका के पूर्व ओपनर हाशिम अमला पहले नंबर पर हैं। अमला ने 123 वनडे पारियों में ही 6 हजार रन पूरे किए थे। दूसरे नंबर पर भारत के विराट कोहली हैं।