भारत वि. श्रीलंका : भज्जी ने इन 2 को बताया विश्व कप के लिए अहम, वीरू ने इनसे की धवन की तुलना

By: Rajesh Mathur Tue, 20 July 2021 1:46:00

भारत वि. श्रीलंका : भज्जी ने इन 2 को बताया विश्व कप के लिए अहम, वीरू ने इनसे की धवन की तुलना

श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम ने धमाकेदार आगाज किया। उसे पहले वनडे में सात विकेट की जोरदार जीत मिली। युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और ईशान किशन का प्रदर्शन काबिल ए तारीफ था। दोनों ने बिना किसी दबाव के बैखौफ बल्लेबाजी की। पृथ्वी ने 24 गेंद पर 43, जबकि ईशान ने 42 गेंद पर 59 रन ठोके। इन्होंने जीत की नींव रख दी। इस बीच, टीम इंडिया के दाएं हाथ के दिग्गज ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी पृथ्वी और ईशान के फैन हो गए हैं। स्पोर्ट्स तक से बात करते हुए उन्होंने कहा कि टी20 विश्व कप जीतने के लिए दोनों खिलाड़ी अहम हैं। टी20 विश्व कप के मुकाबले इसी साल अक्टूबर-नवंबर में यूएई और ओमान में होंगे।

‘वे बस अपना नेचुरल गेम खेलते हैं’

हरभजन ने कहा कि आप किसी खिलाड़ी को प्रदर्शन के आधार पर देखते हैं। पृथ्वी और ईशान ने जिस तरह से बल्लेबाजी की है, उससे उन्होंने दिखा दिया है कि वे कितने सक्षम हैं। टी20 विश्व कप के लिए उनकी अनदेखी करना मुश्किल है। अगर आपको विश्व कप जीतना है तो आपको उन जैसे खिलाड़ियों की जरूरत है। वे नहीं देखते हैं कि विपक्षी टीम से कौन गेंदबाजी कर रहा है। वे बस अपना नेचुरल गेम खेलते हैं। उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। यदि चयनकर्ता को किसी सीनियर खिलाड़ी की जगह उन्हें लेना पड़े तो इसमें संकोच नहीं करना चाहिए। मुझे लगता है कि सूर्यकुमार यादव ने भी जगह पक्की कर ली है। वे आक्रामक बल्लेबाजी करने के साथ विकेट बचाकर भी रखते हैं।


वीरू ने कहा, धवन ने वही काम किया जो…

भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने शिखर धवन की दिल खोलकर तारीफ की है। सहवाग ने ‘क्रिकबज' के शो पर कहा कि धवन के पास जितना अनुभव है उसके सामने श्रीलंका की यह टीम अनुभवरहित है। धवन ने इसी अनुभव का फायदा उठाकर श्रीलंका को पहले वनडे में हराया है। धवन ने वहीं काम किया जो राहुल द्रविड़ बतौर खिलाड़ी भारतीय टीम के लिए करते थे। धवन को पता था कि जब दूसरे छोर से दूसरे बल्लेबाज तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं तो उन्हें तेजी दिखानी की कोई जरूरत नहीं है। यही कारण रहा कि उन्होंने संयम से पारी आगे बढ़ाई और आखिर में भारत को जीत दिलाने के बाद ही पवेलियन लौटे। धवन ने वो रोल अदा किया जो एक समय द्रविड़ निभाते थे।

ये भी पढ़े :

# Pornography Case: शिल्पा शेट्टी से भी हो सकती है पूछताछ, राज कुंद्रा की कोर्ट में हुई पेशी

# इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा, ऋषभ पंत को छठे नंबर पर उतारना सही नहीं क्योंकि…

# जबलपुर: करीना कपूर की मुश्किलें बढ़ी, ईसाई समाज को एक्ट्रेस की किताब के टाइटल 'प्रेग्नेंसी बाइबल' पर ऐतराज; FIR की मांग

# जयपुर : पिटबुल नस्ल के पालतू कुत्ते ने किया 11 साल के बच्चे पर हमला, पैर और सिर की चमड़ी आ गई बाहर

# जयपुर : मकान मालिक के मोबाइल में एप डाउनलोड कर किराएदार ने ही खाते से निकाले नौ लाख रुपए, आरोपी गिरफ्तार

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com