
एशिया कप 2025 के सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को एक बार फिर मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने टीम इंडिया के सामने 172 रनों का चुनौतीपूर्ण टारगेट रखा था, लेकिन भारत ने अभिषेक शर्मा की शानदार पारी की बदौलत 7 गेंद और 6 विकेट रहते यह स्कोर आसानी से हासिल कर लिया। हालांकि मैच के दौरान कई बार मैदान का माहौल गर्मा गया। पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ ने अभिषेक शर्मा का ध्यान भंग करने के लिए कई बार पंगे लिए, वहीं भारतीय फैंस भी पीछे नहीं रहे।
जब हारिस रऊफ बाउंड्री पर खड़े थे, तो भारतीय दर्शकों ने कोहली-कोहली कहकर उन्हें खूब चिढ़ाया। इस पर रऊफ ने ‘फाइटर जेट’ का जेस्चर कर जवाब देने की कोशिश की, लेकिन उनका यह अंदाज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और भारतीय फैंस ने उन्हें ऑपरेशन सिंदूर की याद दिला दी, जो भारतीय आर्मी ने पहलगाम अटैक के बदले के लिए अंजाम दिया था।
एक फैन ने मज़ाक में लिखा, “अभिषेक शर्मा ने नूर खान एयरबेस पर ब्रह्मोस फायरिंग कर दी।” वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि फैंस के चिढ़ाने पर हारिस रऊफ ने हाथ उठाकर ‘फाइटर जेट’ का इशारा किया, लेकिन इसका असर उल्टा पड़ा।
Haris Rauf has been declared - The New 'Field Marshal' of Pakistan, after his hammering from 25 years old Abhishek Sharma 😂
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) September 21, 2025
- It's like Brahmos hitting Nur Khan Base at Night 😅
- What's your take on this 🤔#INDvPAK pic.twitter.com/rP6tIoP0Yi
Abhishek Sharma firing BRAHMOS to Nur Khan base : pic.twitter.com/mEzcwmEq2K
— The Impact Desk 🇮🇳 (@TheImpactDesk) September 21, 2025
He should be banned because of this gesture! This is outrageous.
— Bhavay Tyagi (@bhavaytyagi) September 21, 2025
कैसा रहा IND vs PAK मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत अटैकिंग रही। फखर जमन और साहिबज़ादा फरहान ने पहले विकेट के लिए 15 गेंदों में 21 रन जोड़े। हार्दिक पांड्या ने इस जोड़ी को तोड़कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद सैम अयूब ने फरहान का साथ देते हुए 10 ओवर में 91 रन जोड़ दिए। उस समय लग रहा था कि पाकिस्तान 200 के स्कोर तक पहुंच सकता है, लेकिन शिवम दुबे ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए मैच का रुख बदल दिया। दुबे ने सैम अयूब और साहिबज़ादा फरहान के विकेट लेकर पाकिस्तान की रफ्तार रोक दी। इस दौरान कुलदीप यादव ने भी उन्हें अच्छा सपोर्ट दिया। पाकिस्तान 20 ओवर में 171 रन ही बना पाया।
172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया को अभिषेक शर्मा (74) और शुभमन गिल (47) ने तूफानी शुरुआत दी। पहले विकेट के लिए दोनों ने केवल 9.5 ओवर में 105 रन जोड़कर टीम का स्कोर मजबूत किया। इसके बाद बाकी बल्लेबाजों के लिए काम आसान हो गया। सूर्यकुमार यादव भले ही रन नहीं जोड़ पाए, लेकिन तिलक वर्मा ने 19 गेंदों में 30 रन बनाकर भारत की जीत सुनिश्चित की।














