WTC Final : बरसात फिर विलेन! चौथे दिन का खेल भी धुला, दोनों देशों के ये खिलाड़ी हुए निराश

By: Rajesh Mathur Mon, 21 June 2021 8:06:42

WTC Final : बरसात फिर विलेन! चौथे दिन का खेल भी धुला, दोनों देशों के ये खिलाड़ी हुए निराश

क्रिकेट के दीवानों को सोमवार को भी निराशा ही हाथ लगी। भारत और न्यूजीलैंड के बीच इंग्लैंड के साउथम्पटन में खेले जा रहे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के चौथे दिन के खेल पर भी बरसात ने पूरी तरह से पानी फेर दिया। पूरे दिन में एक भी गेंद नहीं हो पाई। अब न्यूजीलैंड टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन मंगलवार को अपनी पहली पारी दो विकेट पर 101 रन से आगे शुरू करेगी। भारत की पहली पारी 217 रन पर सिमटी थी।

न्यूजीलैंड अब भी 116 रन पीछे है। हालांकि आईसीसी ने इस टेस्ट के लिए एक दिन रिजर्व रखा है, लेकिन इसके बावजूद किसी एक टीम की जीत की संभावना काफी कम नजर आ रही है। ऐसे में दोनों टीमों को संयुक्त चैंपियन घोषित किया जाएगा। टेस्ट में अब तक सिर्फ 141.1 ओवर का खेल ही हुआ है, जबकि दो दिन तो एक भी गेंद नहीं डाली जा सकी। आगे भी आसार अच्छे नजर नहीं आ रहे हैं।

इस बीच दोनों देशों के पूर्व क्रिकेटर्स ने पूरा खेल नहीं होने पर खेद जताया है। पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि यह फैंस के लिए बेहद दुखद है। मुझे आईसीसी के नियम सही नहीं लगे। सभी ने सब कुछ किया। आप एक चैंपियन चाहते थे। इतना समय होने के बाद मैं उम्मीद कर रहा था कि 5 दिन में हर दिन के 90 ओवर के हिसाब से 450 ओवर डाले जा सकेंगे। सभी उत्साहित थे।

एक दिन का रिजर्व डे भी रखा गया है, लेकिन मुझे नहीं लगता है कि उस दिन के बाद भी खेल पूरा हो सकेगा। टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगड़ ने कहा कि नतीजा निकलना जरूरी था। अगर भारत, कीवी टीम को 150-160 रन का लक्ष्य देता है तो चौथी पारी में उसके लिए यह आसान नहीं होगा।

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज शेन बॉन्ड ने कहा कि दोनों टीमें जीत के लिए खेलती हैं। पिच पर गेंदबाजों के लिए बहुत कुछ था। ऐसे में सिर्फ 3 से 4 दिन में हमें नतीजा देखने को मिल सकता है। मैं लक्ष्मण की बात से सहमत हूं। मैं भी पूरे 450 ओवर और एक टॉप टीम को देखना चाहता हूं। आपको बता दें कि किसी आईसीसी टूर्नामेंट में अब तक सिर्फ एक बार वर्ष 2002 में भारत और श्रीलंका के बीच हुए चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में संयुक्त विजेता देखने को मिला था।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com