U19 WC Final: वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय अंडर-19 टीम पर पैसों की बारिश, BCCI देगा 40-40 लाख रुपये
By: Priyanka Maheshwari Sun, 06 Feb 2022 09:37:06
भारतीय अंडर-19 टीम (Indian Under-19 Team) ने शनिवार रात खेले गए फाइनल मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया है। मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 189 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने लक्ष्य को 47.4 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया। जेम्स रेव (95) टॉप स्कोरर रहे, जबकि भारत की ओर से राज बावा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट चटकाए। रवि कुमार को भी 4 विकेट मिले। जीत में निशांत सिंधु ने 54 गेंदों पर नाबाद 50 और उपकप्तान शेख रशीद ने भी 50 रन की शानदार पारी खेली। टीम की कमान यश धुल के पास थी। टाइटल जीतने के बाद बीसीसीआई (BCCI) ने खिलाड़ियों के अलावा सपोर्ट स्टाफ के लिए बड़ी घोषणा की। भारत ने 2000, 2008, 2012, 2018 और 2022 में अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीता। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने विजेता टीम के सदस्यों के लिए 40 लाख और सहयोगी स्टाफ के लिए 25 लाख रुपए पुरस्कार की घोषणा की है। बोर्ड सचिव जय शाह ने इस बात की पुष्टि की है।
बोर्ड सचिव जय शाह ने फाइनल में भारत की जीत के बाद ट्वीट किया, ‘अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करके खिताब जीतने वाले अंडर-19 टीम के सदस्यों को बीसीसीआई 40-40 लाख रुपए का नकद पुरस्कार और सपोर्ट स्टाफ को 25-25 लाख रुपए देगा। आपने हमें गौरवान्वित किया है।'
मालूम हो कि पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण भी टीम के साथ वेस्टइंडीज में थे। उन्होंने खिलाड़ियों के साथ खूब समय बिताया।
बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए जाने के संबंध में सोशल मीडिया पर घोषणा की। गांगुली ने लिखा, 'अंडर-19 टीम के खिलाड़ी, सपोर्ट स्टाफ और सेलेक्टर्स को इतने शानदार तरीके से वर्ल्ड कप जीतने के लिए बधाई। हमारे द्वारा 40 लाख रुपए के पुरस्कार की घोषणा प्रशंसा का एक छोटा सा प्रतीक है, लेकिन उनके प्रयास इससे परे हैं। शानदार प्रदर्शन।'