फिर बदला कार्यक्रम! एक दिन और आगे खिसकी भारत-श्रीलंका की सीरीज, अब 18 जुलाई से होगी शुरू

By: RajeshM Sat, 10 July 2021 4:20:33

फिर बदला कार्यक्रम! एक दिन और आगे खिसकी भारत-श्रीलंका की सीरीज, अब 18 जुलाई से होगी शुरू

भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली सीमित ओवरों के संस्करण की सीरीज के कार्यक्रम में फिर से बदलाव हो गया है। दोनों तीन मैच की वनडे सीरीज की शुरुआत 18 जुलाई से होगी। शुक्रवार को दावा किया गया था कि सीरीज 17 जुलाई से शुरू होगी, लेकिन अब दूसरी बार शेड्यूल में बदलाव किया गया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) की तरफ से बदला हुआ शेड्यूल जारी किया जाएगा। क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक पहला वनडे 18 जुलाई को, दूसरा वनडे 21 जुलाई को और तीसरा वनडे 23 जुलाई को खेला जाएगा। वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेली जानी है। टी20 सीरीज का आगाज 25 जुलाई से होगा। दूसरा टी20 मुकाबला 27 जुलाई और सीरीज का आखिरी मैच 29 जुलाई को होगा।


पहले 13 जुलाई से होनी थी सीरीज

आपको बता दें कि पूर्व में सीरीज का आगाज 13 जुलाई से होना था, लेकिन श्रीलंका टीम के दो स्टाफ मेंबर्स की कोरोनावायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीरीज पर खतरा मंडराने लगा। बल्लेबाजी कोच जिम्बाब्वे के पूर्व ओपनर ग्रांट फ्लावर और डेटा एनालिस्ट जीटी निरोशन डेल्टा वेरिएंट के चलते पॉजिटिव पाए गए। हालांकि एसएलसी ने सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट नेगेटिव आने की जानकारी दी। उनकी सुरक्षा के मद्देनजर सीरीज को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया। एसएलसी ने श्रीलंका की दो टीमें बनाई हुई है। एक टीम कोलंबो और एक दांबुला में आइसोलेट है।


दासुन शनाका के पास है श्रीलंकाई टीम की कप्तानी

श्रीलंकाई टीम पिछले सप्ताह ही इंग्लैंड में 3-3 मैच की टी20 और वनडे सीरीज खेलकर लौटी है। एसएलसी ने अनुबंध विवाद नहीं सुलझने से कुशल परेरा की जगह दासुन शनाका को भारत के खिलाफ सीरीज के लिए कप्तान बनाया है। भारतीय टीम इस दौरे पर शिखर धवन की कप्तानी व भुवनेश्वर कुमार की उपकप्तानी में आई है। कोच का जिम्मा द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ के पास है।

ये भी पढ़े :

# अनोखा देश जहां कैंसर मरीजों को दवा पहुंचाने का काम करेंगे रोबोट

# नागौर : मोटरसाइकिल पर खड़ा और खेजड़ी के पेड़ से लटका मिला युवक का शव

# दूसरी बार पिता बने हरभजन सिंह, गीता बसरा ने दिया बेटे को जन्‍म

# हरियाणा में भैंस के बच्चे हुए संक्रमित, मिला कोरोना का नया वैरियंट 'बुवाइन'

# भाग्यश्री ने अपने चाहने वालों के लिए शेयर की ये अलग-अलग अंदाज वाली खास Photos, फैंस हुए फिदा

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com