चैंपियंस ट्रॉफी से नाम वापस ले सकता है भारत, PCB के रुख से ICC हैरान, हाइब्रिड मॉडल नहीं स्वीकार

By: Rajesh Bhagtani Tue, 30 July 2024 9:59:58

चैंपियंस ट्रॉफी से नाम वापस ले सकता है भारत, PCB के रुख से ICC हैरान, हाइब्रिड मॉडल नहीं स्वीकार

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन अगले साल फरवरी और मार्च महीने में होना है। अभी इस टूर्नामेंट के आयोजन में करीब 6-7 महीने बाकी हैं, लेकिन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) यह जानकर हैरान है कि पीसीबी (PCB) ने अब तक चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की भागीदारी के प्रति कोई विशेष योजना नहीं बनाई है। मौजूदा परिस्थिति का आंकलन करें तो फिलहाल भारतीय टीम के पाकिस्तान जाने पर संशय बना हुआ है, जिसके लिए उसे भारत सरकार की अनुमति लेनी होगी।

चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में होना है और पीसीबी का रुख स्पष्ट है कि वह किसी हालत में अपनी मेजबानी नहीं गंवाना चाहता। भारत की तरफ से भी रुख साफ होता दिख रहा है कि वह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए हाइब्रिड मॉडल चाहता है, ठीक वैसे ही जैसे एशिया कप 2023 के समय हुआ था। खबरें ये भी हैं कि हाइब्रिड मॉडल को लागू नहीं किया गया तो टीम इंडिया इस आईसीसी टूर्नामेंट से नाम वापस लेने के फैसले से भी परहेज नहीं करेगी।

एक तरफ टीम इंडिया हाइब्रिड मॉडल चाहती है तो दूसरी ओर पीसीबी को भरोसा है कि ICC, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को मना सकता है कि वह अपनी टीम को पाकिस्तान भेज दे। आईसीसी ने भारत के मैच किसी दूसरी जगह करवाने के लिए बजट को मंजूरी दी है, लेकिन पीसीबी की ओर से इस मामले पर अधिक जोर नहीं दिया गया है।

टूर्नामेंट के आयोजन में करीब 6 महीने बाकी हैं, लेकिन पाकिस्तान का रुख स्पष्ट है कि सभी मैच उनके देश में ही करवाए जाएंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के प्रस्तावित शेड्यूल अनुसार भारत के सभी मैच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले जाने हैं। मगर पीसीबी की हठ से उलट यदि हाइब्रिड मॉडल को लागू कर दिया जाता है तो टीम इंडिया के मैच श्रीलंका या दुबई में करवाए जाने की अटकलें हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com