विश्व टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, भारत दूसरे नंबर पर

By: Rajesh Bhagtani Sat, 06 Jan 2024 11:16:46

विश्व टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, भारत दूसरे नंबर पर

ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार भारतीय टीम को आघात पहुंचा रही है और इस कड़ी में पहले कंगारू टीम ने वर्ल्ड टेस्ट रैंकिंग में भारत को दूसरे नंबर पर धकेल दिया तो अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में भी टीम इंडिया को पहले नंबर से अपदस्थ कर दिया। पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज करने के बाद कंगारू टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की अंकतालिका में अब पहले नंबर पर पहुंच गई है तो वहीं भारतीय टीम दूसरे नंबर पर खिसक गई।

शीर्ष पर पहुंचा ऑस्ट्रेलिया, भारत दूसरे नंबर पर

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में पाकिस्तान पर आठ विकेट की शानदार जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) 2023-25 अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गया है। ऑस्ट्रेलिया का अब आठ टेस्ट मैचों में जीत का प्रतिशत 56.25 हो गया है और वह पहले पायदान पर पहुंच गया। इससे पहले केपटाउन टेस्ट जीतने के बाद भारत पहले पायदान पर था, लेकिन अब उनकी जीत का प्रतिशत कंगारू टीम से कम हो गया और वह दूसरे नंबर पर आ गया। भारत की जीत प्रतिशत फिलहाल 54.16 है और उसके 26 अंक हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जीत के लिए 12 अंक, ड्रॉ के लिए 4 और टाई के लिए 6 अंक मिलते हैं। टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने की भारत की संभावना इंग्लैंड के खिलाफ अगले टेस्ट सीरीज पर निर्भर करेगा। भारत अगर इंग्लैंड को 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 या फिर उससे भी बेहतर तरीके से जीत दर्ज करता है तो वह फाइनल में पहुंच जाएगा। भारत अगर सीरीज को 3-1 से जीत जाता है तो उसे 62.5 का पीसीटी या फिर 4-0 क्लीन स्वीप के लिए 68.06 का पीसीटी मिलेगा। पाकिस्तान की टेस्ट सीरीज में हार ने उन्हें पांच मैचों में दो जीत के बाद 36.66 पीसीटी के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर खिसका दिया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com