भारत ने आस्ट्रेलिया को दिया 283 रन का लक्ष्य, शतक से चूकीं रोड्रिग्स

By: Rajesh Bhagtani Thu, 28 Dec 2023 6:45:14

भारत ने आस्ट्रेलिया को दिया 283 रन का लक्ष्य, शतक से चूकीं रोड्रिग्स

भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुक़ाबला आज खेला जा रहा है। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारत ने मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स और पूजा वस्त्राकर के बेहतरीन अर्धशतकों की मदद ऑस्ट्रेलिया के सामने 283 रन का लक्ष्य रखा है।

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 282 रन बनाए। टीम के लिए सबसे जुयादा रन जेमिमा रोड्रिग्स ने बनाए। रोड्रिग्स शतक से चूक गईं और 77 गेंद पर सात चौके की मदद से 82 रनों की पारी खेली। उनके अलावा पूजा वस्त्राकर ने 46 गेंद पर सात चौके और दो सिक्स की मदद से 62 रन बनाए।

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा विकेट कीपर यास्तिका भाटिया अर्धशतक से चूक गईं। भाटिया ने 64 गेंद पर 49 की पारी खेली। वहीं रिचा घोश ने 20 गेंद पर 21, दीप्ति शर्मा ने 28 गेंद पर 21 और अमंजोत कौर ने 36 गेंद पर 20 रनों का योगदान दिया। अंत में पूजा वस्त्राकर ने तेजी से रन बनाए और बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम इंडिया को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एश्ले गार्डनर और जॉर्जिया वेयरहम ने दो-दो विकेट लिए। इसके अलावा डार्सी ब्राउन, एनाबेल सदरलैंड, मेगन शुट्ट और अलाना किंग ने एक विकेट लिया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com