
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के दूसरे सेमीफाइनल में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। यह भारत का तीसरा वर्ल्ड कप फाइनल है — इससे पहले टीम 2005 और 2017 में फाइनल खेल चुकी है। लेकिन इस बार जीत का अंदाज बिल्कुल अलग रहा। इस मुकाबले में कुल 781 रन बने — जो महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा रन वाला मैच बन गया।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 338 रन बनाए। टीम के लिए फोएबे लिचफील्ड ने 119 रनों की शानदार पारी खेली, जबकि एलिस पैरी (77) और एश्ली गार्डनर (63) ने अहम योगदान दिया। जवाब में भारतीय टीम ने इस बड़े लक्ष्य को बखूबी चेज किया और 339 रन बनाकर जीत दर्ज की। भारत की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स ने 134 गेंदों पर नाबाद 127 रन बनाए और हरमनप्रीत कौर ने 89 रनों की दमदार पारी खेली। दोनों के बीच हुई साझेदारी ने भारत की जीत को ऐतिहासिक बना दिया।
जेमिमा रोड्रिग्स का शतक बना यादगार, टूटा कई साल पुराना रिकॉर्ड
जेमिमा रोड्रिग्स की यह पारी न सिर्फ मैच विनिंग रही, बल्कि उन्होंने महिला वनडे इतिहास के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए। वह नॉकआउट चरण में शतक लगाने वाली दूसरी भारतीय खिलाड़ी बनीं। उनसे पहले हरमनप्रीत कौर ने 2017 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रन बनाए थे। वहीं नॉकआउट मैच में रन चेज करते हुए शतक लगाने वाली वह दुनिया की सिर्फ दूसरी खिलाड़ी बनीं — उनसे पहले इंग्लैंड की नेट सीवर ब्रंट ने 2022 के फाइनल में यह कारनामा किया था।
पुरुष क्रिकेट में भी नहीं हुआ ऐसा कारनामा
यह मुकाबला सिर्फ महिला क्रिकेट नहीं बल्कि पूरे क्रिकेट इतिहास में मील का पत्थर साबित हुआ। पुरुष या महिला दोनों में यह पहला मौका था जब किसी वर्ल्ड कप नॉकआउट मैच में 300 से अधिक रनों का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया गया। इससे पहले 2015 के पुरुष वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 298 रन का पीछा कर जीत दर्ज की थी। लेकिन अब भारतीय महिला टीम ने 339 रन का पीछा कर नया कीर्तिमान स्थापित किया और वनडे इतिहास के सबसे सफल रन चेज का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
सेमीफाइनल में बने कई विश्व रिकॉर्ड
इस मैच में रिकॉर्ड्स की झड़ी लगी। यह मुकाबला अब तक का सबसे हाई स्कोरिंग महिला वनडे मैच बना, जिसमें कुल 781 रन बने। इससे पहले सबसे ज्यादा रन वाले मुकाबले में 679 रन बने थे। इस जीत के साथ भारत ने महिला वनडे इतिहास में सबसे बड़ा रन चेज भी दर्ज किया।
भारत के लिए यह मैच कई मायनों में यादगार बन गया — टीम की रणनीति, आत्मविश्वास और धैर्य ने एक बार फिर यह साबित किया कि भारतीय महिला क्रिकेट अब विश्व क्रिकेट की सबसे मजबूत टीमों में शुमार है।
8 साल बाद ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप में सफर थमा
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम 2017 के बाद पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में हारी है। पिछली बार भी सेमीफाइनल में भारत ने ही उन्हें हराया था। इस बार भी वही कहानी दोहराई गई — बस अंतर इतना था कि जीत और भी भव्य थी। लगातार 15 मैचों से अपराजित रही कंगारू टीम को भारतीय खिलाड़ियों ने मात देकर फाइनल का टिकट हासिल किया।
अब फाइनल में होगा नया चैंपियन
भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीमें अब तक महिला वर्ल्ड कप खिताब नहीं जीत पाई हैं। ऐसे में 2 नवंबर को डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाला फाइनल मुकाबला इतिहास के पन्नों में दर्ज होने वाला है। चाहे जो भी टीम ट्रॉफी जीते, महिला क्रिकेट को उसका नया विश्व चैंपियन मिलने जा रहा है — और उस यात्रा की सबसे शानदार नींव इस रोमांचक सेमीफाइनल में रखी गई।














