भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन भारतीय क्रिकेट इतिहास में लंबे समय तक याद रखा जाएगा। एक ओर जहां कप्तान शुभमन गिल तिहरा शतक लगाने से महज 31 रन से चूक गए, वहीं दूसरी ओर तेज़ गेंदबाज़ आकाशदीप ने शुरुआती ओवरों में दो विकेट झटककर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया। इस प्रदर्शन ने न सिर्फ भारत को मजबूती दी बल्कि तीसरे दिन इंग्लैंड पर दबाव बनाने की नींव भी रख दी है।
शुभमन गिल की ऐतिहासिक पारी, रह गए इतिहास रचने से चूक
शुभमन गिल ने कप्तानी पारी खेलते हुए 387 गेंदों पर 30 चौकों और 3 छक्कों की मदद से शानदार 269 रन बनाए। वे टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक लगाने वाले भारत के पहले कप्तान बन सकते थे, लेकिन जोश टंग की गेंद पर ओली पोप को कैच थमा बैठे। गिल का यह स्कोर बताता है कि वह भारतीय टेस्ट क्रिकेट के नए स्तंभ बनते जा रहे हैं।
यदि गिल 300 रन बना लेते, तो वह वीरेंद्र सहवाग और करुण नायर के बाद भारत के तीसरे बल्लेबाज़ होते जिन्हें टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक हासिल होता। सहवाग ने दो बार और करुण नायर ने एक बार यह कारनामा किया है।
2⃣5⃣0⃣ up and going strong! 💪 💪
— BCCI (@BCCI) July 3, 2025
Captain Shubman Gill is putting on a super show! 👌👌#TeamIndia approaching 550.
Updates ▶️ https://t.co/Oxhg97g4BF#ENGvIND | @ShubmanGill pic.twitter.com/RPbZghfLzE
भारत की पारी का शानदार प्रदर्शन
भारत ने दूसरे दिन 310/5 से आगे खेलना शुरू किया और 587 रन पर ऑलआउट हुआ। टीम इंडिया की पारी में शुभमन गिल के 269 रनों के अलावा यशस्वी जायसवाल ने 87, रविंद्र जडेजा ने 89, वाशिंगटन सुंदर ने 42 और करुण नायर ने 31 रनों का योगदान दिया।
इंग्लैंड की गेंदबाज़ी में शोएब बशीर सबसे सफल रहे, जिन्होंने 3 विकेट झटके, जबकि टंग और वोक्स को 2-2 सफलताएं मिलीं। वहीं बेन स्टोक्स, ब्रायडन कार्स और जो रूट ने 1-1 विकेट लिया।
आकाशदीप की गेंदबाज़ी से इंग्लैंड को झटका
इंग्लैंड की पहली पारी की शुरुआत बेहद खराब रही। आकाशदीप ने अपने दूसरे ही ओवर में पहले बेन डकेट और फिर ओली पोप को खाता खोले बिना आउट कर दिया। लगातार दो गेंदों में दो विकेट लेकर उन्होंने हैट्रिक की उम्मीद जगा दी थी, जिसे जो रूट ने रोक दिया। सिराज ने जैक क्रॉली को 19 रन पर आउट कर तीसरा झटका दिया।
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए थे। क्रीज पर जो रूट (18*) और हैरी ब्रूक (30*) नाबाद थे। अब तीसरे दिन भारत को पूरी कोशिश करनी होगी कि वह इंग्लैंड पर शिकंजा कसते हुए पहली पारी में उन्हें जल्द आउट करे।
गिल को नहीं मिल सका तिहरे शतक का गौरव
शुभमन गिल का 269 रनों की पारी निस्संदेह उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ पारियों में से एक है, लेकिन वे उस ऐतिहासिक क्षण से चूक गए, जो उन्हें भारत के पहले ट्रिपल सेंचुरी बनाने वाले टेस्ट कप्तान का दर्जा दिला सकता था। इससे पहले केवल छह कप्तान ही टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक बना पाए हैं—ब्रायन लारा, ग्राहम गूच, माइकल क्लार्क, महेला जयवर्धने और हैरी ब्रूक।
वीरेंद्र सहवाग और करुण नायर का रिकॉर्ड
भारत के लिए अब तक सिर्फ दो बल्लेबाजों ने टेस्ट में तिहरा शतक लगाया है। पहला वीरेंद्र सहवाग ने 2004 में पाकिस्तान के खिलाफ 309 रन और फिर 2008 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 319 रन बनाए। वहीं करुण नायर ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 303 रन की पारी खेली थी। शुभमन गिल इस सूची में तीसरा नाम जोड़ सकते थे, लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया।
भारत बनाम इंग्लैंड के दूसरे टेस्ट मैच का दूसरा दिन भारतीय टीम के लिए बेहद यादगार रहा। शुभमन गिल की ऐतिहासिक पारी और आकाशदीप की आग उगलती गेंदों ने भारत को मैच में पूरी तरह से हावी कर दिया है। यदि भारत तीसरे दिन इंग्लैंड को जल्द समेटने में कामयाब रहा, तो यह टेस्ट मैच और पूरी श्रृंखला भारत के पक्ष में निर्णायक मोड़ ले सकती है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह मुकाबला एक रोमांचक अध्याय बन चुका है।